---विज्ञापन---

छत्तीसगढ़

Chhattisgarh: ‘ग्लोबल मैन्युफैक्चरिंग हब बनेगा भारत’, उद्यमी सम्मेलन में बोले वित्त मंत्री

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री ओम प्रकाश चौधरी रायपुर में आयोजित उद्यमी सम्मेलन में उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन के साथ शामिल हुए। सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि भारत को वैश्विक मैन्युफैक्चरिंग हब बनाने के लिए प्लानिंग के साथ काम हो रहा है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Pooja Mishra Updated: Jul 26, 2025 20:12
Chhattisgarh News
छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री ओम प्रकाश चौधरी (X)

Chhattisgarh News: रायपुर में लघु उद्योग भारती छत्तीसगढ़ द्वारा उद्यमी सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस सम्मेलन में वित्त मंत्री ओम प्रकाश चौधरी और उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन शामिल हुए। सम्मेलन को संबोधित करते हुए वित्त मंत्री ओम प्रकाश चौधरी ने कहा कि पहली से 15वीं सदी तक भारत दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था थी और इसका श्रेय हमारे छोटे-छोटे उद्योगों को जाता है। नरेंद्र मोदी की सरकार में भारत को वैश्विक मैन्युफैक्चरिंग हब बनाने के लिए पूरी प्लानिंग के साथ काम हो रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि राज्य सरकार उद्यमियों के सुझावों को गंभीरता से लेकर उन्हें अमल में लाने के लिए प्रतिबद्ध है। वित्त मंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ राज्य की नई औद्योगिक नीति से रोजगार ओर स्वरोजगार की संभावनाएं बढ़ी है।

विकसित भारत का संकल्प

लघु उद्योग भारती छत्तीसगढ़ द्वारा आयोजित वार्षिक बैठक एवं उद्यमी सम्मेलन में उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के विकसित भारत के संकल्प के अनुरूप, राज्य सरकार का लक्ष्य 2047 तक छत्तीसगढ़ को भी विकसित राज्य बनाना है। अब तक 6.5 लाख करोड़ रुपए से अधिक के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हो चुके हैं, जिनसे हजारों लोगों को रोजगार मिलने की संभावना है। उन्होंने यह भी बताया कि उद्योगों की स्थापना के लिए आवश्यक स्वीकृतियों की प्रक्रिया को सरल बनाने हेतु सॉफ्टवेयर आधारित प्रणाली विकसित की जा रही है, और बजट में सब्सिडी के लिए विशेष प्रावधान किए गए हैं।

---विज्ञापन---

बड़े पैमाने पर पैदा होंगे रोजगार के अवसर

सम्मेलन में लघु उद्योग भारती के अखिल भारतीय संगठन मंत्री प्रकाश चंद्र मुख्य वक्ता रहे, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में छत्तीगसढ राज्य औद्योगिक विकास निगम के चेयरमैन राजीव अग्रवाल एवं लघु उद्योग भारती के अखिल भारतीय कोषाध्यक्ष समीर मुंदरा उपस्थित रहे। सी एस आई डी सी के चेयरमैन राजीव अग्रवाल ने कहा कि छत्तीसगढ़ की नई उद्योग नीति निवेश के लिए अत्यंत अनुकूल है, जिससे बड़े पैमाने पर रोजगार के अवसर पैदा होंगे। कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों ने लघु उद्योग भारती के प्रयासों की सराहना की और इसे छोटे उद्योगों के हित में एक प्रेरणादायक कदम बताया। संगठन की इस पहल से प्रदेश में लघु उद्योग क्षेत्र को नई ऊर्जा और दिशा मिलेगी। अखिल भारतीय कोषाध्यक्ष समीर मुंदरा ने संगठन को और अधिक मजबूत बनाने के सुझाव रखते हुए छत्तीसगढ़ में अपने अनुभव साझा किए। उन्होंने उद्यमियों के साथ अपने संवाद को अत्यंत सकारात्मक और प्रेरक बताया।

प्रदेश की नई कार्यकारिणी की घोषणा

कार्यक्रम का प्रथम चरण संगठन की वार्षिक बैठक पर केंद्रित था, जिसमें प्रदेश भर की 22 पूर्ण इकाईयों एवं 14 संयोजक इकाईयों ने भाग लिया। सरगुजा से लेकर बस्तर तक की सभी इकाईयों ने अपने क्षेत्रीय उद्योगों से संबंधित मुद्दों और अनुभवों को साझा किया। बैठक में छत्तीसगढ़ प्रदेश की नई कार्यकारिणी की भी घोषणा की गई। लघु उद्योग भारती के संगठन मंत्री प्रकाश चंद्र ने भारत के ऐतिहासिक औद्योगिक वैभव का उल्लेख करते हुए उद्यमियों को पुनः उस गौरव को प्राप्त करने के लिए संगठित होकर कार्य करने का आह्वान किया।

---विज्ञापन---
First published on: Jul 26, 2025 08:12 PM

संबंधित खबरें