गरियाबंद: छत्तीसगढ़ के गरियाबंद में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां अपने ही बेटे की दूसरी शादी होने से नाराज एक पिता ने उसकी हत्या की साजिश रच दी। इसके लिए उसने बदमाशों को उसके हत्या की सुपारी भी दे दी। लेकिन खास बात यह है कि आरोपी पिता ने खुद 4 शादियां की हैं।
मास्टरमाइंड समेत 2 बदमाश गिरफ्तार
यह मामला फिंगेश्वर थाना इलाके का है, जहां किरवई के रहने वाले लोकेश गायकवाड़ पर 8 सितंबर को जानलेवा हमला हुआ। आरोपियों ने पहले युवक की गाड़ी बुकिंग की, फिर जमाही गांव के पास ले जाकर चलती गाड़ी में उस पर हमला कर दिया। आरोपियों ने युवक का बड़ी बेरहमी से चाकू से गला रेत दिया था गनीमत रही कि उसकी जान बच गई। पुलिस ने इसका खुलासा करते हुए मास्टरमाइंड समेत 2 बदमाशों को गिरफ्तार किया है।
यह भी पढ़ें-छत्तीसगढ़ चॉक परियोजना: विश्व बैंक-भारत सरकार से मिली मंजूरी, 2500 करोड़ की मिलेगी सहायता
आरोपी पिता की भी हैं 4 पत्नियां
बताया जा रहा है कि, लोकेश गायकवाड़ की उसकी पत्नी की बड़ी बहन से 6 महीने पहले दूसरी शादी हुई थी, जो पहले ही शादीशुदा थी। इस मामले में आरोपी पिता कोमल सोनवानी की भी 4 पत्नी हैं और चारों पत्नियां एक साथ रहती थीं। इस हत्या की साजिश रचने वाले पिता कोमल सोनवानी को गिरफ्तार कर लिया गया है। साथ ही सुपारी लेने वाले रायपुर के दो आरोपी शिवम तिवारी और अंकित जायसवाल को भी पकड़ लिया गया है। आरोपी पिता ने अपने बेटे को मारने के लिए 3 लाख रुपए की सुपारी दी थी।
पैसे की लालच में वारदात को दिया अंजाम
हत्या की सुपारी लेने वाले आरोपी अंकित जायसवाल ने भी प्रेम विवाह किया है। दोनों आरोपी बेरोजगार थे और पैसे की लालच में आकर वारदात को अंजाम दिया। हालांकि दोनों आरोपी पेशे से सुपारी किलर नहीं है, इसके चलते भी युवक की जान बच गई। घटना में शामिल तीनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।