एग्जिट पोल पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का बयान आया है। उन्होंने कहा है कि दो दिन रुकिए, सबके आंकड़ें एक समान हो जाएंगे। विधायकों को दिल्ली शिफ्ट करने और ऑपरेशन लोटस पर उन्होंने कहा कि विधायकों को शिफ्ट करने की बिल्कुल जरूरत नहीं है और वह नहीं कर पाएंगे। हम पूरी बहुमत से आयेंगे।
Chhattisgarh Vidhansabha Chunav Exit Poll Results 2023: छत्तीसगढ़ में 90 विधानसभा सीटों पर हुए चुनाव को लेकर एग्जिट पोल के परिणाम आज सामने आने हैं। यहां दो चरणों में हुए मतदान का आधिकारिक परिणाम तीन दिसंबर को आएगा लेकिन आज आने वाले एग्जिट पोल इस बात का संकेत देंगे कि जनता का आशीर्वाद किसके साथ है।
राज्य में भाजपा और कांग्रेस के बीच कड़ी टक्कर है और दोनों ही पार्टियों ने अपनी-अपनी जीत का भरोसा जाहिर किया है। प्रदेश के मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता भूपेश बघेल ने कहा है कि पार्टी के खाते में 75 से ज्यादा सीटें आएंगी। बता दें कि राज्य में बहुमत के साथ सरकार बनाने के लिए 46 सीटों की जरूरत होती है। एग्जिट पोल को लेकर पल-पल की अपडेट…
छत्तीसगढ़ में वोट शेयर की बात करें तो कांग्रेस को 45 फीसदी वोट मिला जबकि बीजेपी 40 फीसदी वोट शेयर के साथ दूसरे नंबर पर रही।
News24 के अनुमान के मुताबिक छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को पूर्ण बहुमत मिल सकता है। News24-Today's chanakya के मुताबिक कांग्रेस को 90 में से 57 सीटें मिल सकती हैं।
छत्तीसगढ़ से कांग्रेस के लिए अच्छी खबर है। इस बार कांग्रेस को 57 सीटें मिल सकती हैं। जबकि बीजेपी 33 सीटों तक सिमट सकती है।
दक्षिण छत्तीसगढ़ की 12 सीटों पर कांग्रेस का दबदबा बना रहेगा। एबीपी-सी वोटर के अनुमान के मुताबिक कांग्रेस को इस क्षेत्र में 5 से 9 सीटें मिल सकती हैं। जबकि बीजेपी को 3 से 7 सीटों पर संतोष करना पड़ सकता है।
ABP के सर्वे के मुताबिक राज्य में कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है। बीजेपी को 43 प्रतिशत वोट, तो कांग्रेस को भी कांग्रेस - 43 प्रतिशत वोट मिल सकते हैं। अन्य को 14 प्रतिशत वोट मिल सकते हैं।
छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार की वापसी हो सकती है। आज तक एक्सिस सर्वे के मुताबिक बीजेपी को 36 से 46 सीटें मिल सकती हैं। जबकि कांग्रेस को 45 से 50 सीटें मिल सकती हैं।