Chhattisgarh Education Minister Brijmohan Aggarwal: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ के अंदर लगातार विकास कार्य किए जा रहे हैं। छत्तीसगढ़ की सरकार यह बात अच्छे से जानती है कि किसी राज्य के विकास के लिए एक बेहतरीन शिक्षा प्रणाली का होना बहुत जरूरी है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए राज्य के स्कूल शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने स्कूलों में नई शाला प्रबंध समिति बनाने का निर्देश दिया है। स्कूल शिक्षा मंत्री अग्रवाल ने निर्देश देते हुए स्कूल शिक्षा सचिव को स्कूल शिक्षा विभाग के अंदर आने वाले नई शाला प्रबंध समिति और विकास समिति गठन की कार्रवाई सुनिश्चित कराने के लिए कहा है।
विधानसभा भ्रमण छात्रों के लिए सरकार की कार्यप्रणाली को करीब से देखने का एक शानदार तरीका हो सकता है। यह उन्हें विधायिका की विभिन्न भूमिकाओं और जिम्मेदारियों के बारे में जानने और विधायिका के सदस्यों से मिलने का अवसर प्रदान कर सकता है।
शासकीय जे वाई छत्तीसगढ़ कॉलेज के पब्लिक… pic.twitter.com/nvvCKTAxzv---विज्ञापन---— Brijmohan Agrawal (@brijmohan_ag) February 22, 2024
शिक्षा मंत्री का निर्देश
स्कूल शिक्षा मंत्री अग्रवाल ने इस मामले को लेकर स्कूल शिक्षा सचिव और जिला-कलेक्टरों को निर्देश देते हुए कहा कि वह सुनिश्चित करें कि प्रदेश के सभी जिलों के प्रभारी मंत्री की अनुमति के बाद से स्कूलों में नई शाला प्रबंध समिति और विकास समिति का गठन किया जाए। नई शाला प्रबंध समिति और विकास समिति के पास कुछ खास अधिकार होंगे, जिसके तहत यह समिति बैठक करके प्रदेश के स्कूलों और छात्रों के हित से जुड़े फैसले पारित कर राशि व्यय करने के लिए सक्षम होगी। इसके लिए समिति को उच्च कार्यालय से अनुमति की भी जरूरत नहीं होगी। बता दें कि 18 जनवरी 2024 को स्कूल शिक्षा विभाग के अंदर आने वाले शाला प्रबंध और विकास समिति भंग कर दिया गया था।
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ CM विष्णु देव बोले- प्रदेश का चहुंमुखी विकास करना मकसद, पूरी करेंगे PM मोदी की गारंटियां
विधानसभा की कार्यवाही से रूबरू हुए छात्र
इस बीच शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने सरकारी जे योगानंदम छत्तीसगढ़ कॉलेज के पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन छात्रों को विधानसभा भ्रमण करवाया। विधानसभा धूमाने के साथ-साथ मंत्री ने छात्रों को सरकार की कार्यप्रणाली को करीब से दिखाया। साथ ही उन्हें विधायिका की विभिन्न भूमिकाओं और जिम्मेदारियों के बारे में बताया। इस दौरान शिक्षा मंत्री बृजमोहन के साथ छात्र काफी सहज और खुश दिखाई दे रहे थे।


 
 










