CG Deputy CM Vijay Sharma: छत्तीसगढ़ में इन दिनों केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को लेकर पूर्व सीएम भूपेश बघेल के दिए बयान पर बवाल मचा हुआ है। प्रदेश के डिप्टी सीएम और गृह मंत्री विजय शर्मा सोमवार को राजनादगांव पहुंचे, यहां उन्होंने भाजपा की कोर कमेटी की बैठक हिस्सा लिया। इस बैठक में पूर्व सीएम भूपेश बघेल के दिए बयान पर चर्चा की गई। इस दौरान डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार में बड़े बड़े घोटाले हुए है। राज्य में लूट मचाई गई, इन सबके बारे में जनता सब जानती है।
राजनांदगांव रेलवे स्टेशन में भाजपा के कर्मठ कार्यकर्ताओं ने आत्मीय स्वागत किया साथ ही आमजन से मुलाकात की। pic.twitter.com/efdmFnenlv
---विज्ञापन---— Vijay sharma (@vijaysharmacg) September 2, 2024
डिप्टी सीएम का पलटवार
पूर्व सीएम भूपेश बघेल के बयान पलटवार करते हुए डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने कहा कि अमित शाह नहीं कहा था कि NDPS के मामले सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। एनडीपीएस मामले पर टॉप टू बॉटम और बॉटम टू टॉप इन्वेस्टिगेशन का अप्रोच होना चाहिए। पूरे भारत में एक ग्राम भी ड्रग नहीं आना चाहिए। यह एक बड़ा संकल्प है और एक युद्ध भी है। इस युद्ध की शुरुआत छत्तीसगढ़ में हो गई है। राज्य में आने वाले दिनों में हर गुरुवार को आईजी रेंज में बैठक की जाएगी। इस बैठक में एनडीपीएस के सारे मामले को लेकर गांजे की रोकथाम के लिए सख्ती के साथ कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें: वैक्सिनेशन पर छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने लिया बड़ा फैसला, जांच समिति गठित, जानें मामला
डिप्टी सीएम का कांग्रेस पर वार
इसके साथ ही डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि यहां अब भाजपा की सरकार है। प्रदेश के पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंघ्देव की जांच एंजेसी पर भाजपा को भरोसा नहीं है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार जब थी तो क्यों सीबीआई पर राज्य में बैन लगा दिया था। कांग्रेस भ्रम फैलाने का काम कर रही है। कांग्रेस की सरकार में बड़े बड़े घोटाले हुए है राज्य में लूट मचाई गई, इन सबके बारे में जनता सब जानती है।