Chhattisgarh Deputy CM Arun Sao: छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियों जोर-शोर के साथ प्रचार-प्रसार के काम में लगी हुई हैं। प्रदेश के सभी मंत्री और नेता चुनावी सभाओं को संबोधित कर रहे हैं। ऐसे में राजनीतिक दलों का एक दूसरे के आरोप और प्रत्यारोप का सिलसिला जारी है। हाल ही में कर्नाटक विधायक प्रियांक खड़गे ने भाजपा पर केंद्रीय एजेंसियों को लेकर बयान दिया था। अब प्रियांक खड़गे के इस बयान पर डिप्टी सीएम अरुण साव ने पलटवार किया है।
कांग्रेस आज डूबती हुई जहाज की तरह है।
---विज्ञापन---:- माननीय श्री @Arunsao3 जी,
उप-मुख्यमंत्री, छत्तीसगढ़ शासन pic.twitter.com/gJmxIxqLJu— Office Of Arun Sao (@OfficeofArunSao) March 31, 2024
---विज्ञापन---
कांग्रेस पर डिप्टी सीएम का हमला
डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा कि कांग्रेस के नेता पिछले कई सालों से ऐसा कह रहे हैं कि ईडी ने कार्रवाई की है तो किसी को जमानत नहीं मिली। साक्ष्यों और तथ्यों के आधार पर कार्रवाई हुई है। भाजपा को किसी को भी बिना आधार के फंसाने की जरूरत नहीं है। इसके साथ ही डिप्टी सीएम अरुण साव ने दिल्ली में कांग्रेस के आंदोलन पर बात करते हुए कहा कि भ्रष्टाचार के आरोप में जो जेल में बंद हैं। उसके समर्थन में ये आंदोलन किया जा रहा है। इसका जवाब जनता उन्हें देगी।
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण के लिए 3 दिनों में सिर्फ एक नामांकन दाखिल, जानें अधिकारियों ने क्या खुलासा किया?
कांग्रेस के बयान पर डिप्टी सीएम का पलटवार
डिप्टी सीएम अरुण साव ने कांग्रेस के उस बयान पर भी पलटवार किया, जिसमें कहा गया है कि आईडी और ईडी चुनाव के समय में ही कार्रवाई करती हैं। इस पर डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा कि देशभर में इनकी कार्रवाई लंबे समय से चल रही है। ऐसा नहीं है कि आज इनकी कार्रवाई शुरू हुई है। कांग्रेस हार मान चुकी है, ये बैठक करे या कुछ भी करें, फायदा नहीं होगा। जनता ने तय किया है कि 11 की 11 सीटें भाजपा की झोली में डाली जाएगी।