---विज्ञापन---

छत्तीसगढ़

क्रिप्टो करेंसी में इन्वेस्ट कर मोटे मुनाफे का लालच दिया, 90 लाख का चूना लगाया…पीड़ित ने बताया कैसे ठगा गया

Chhattisgarh Crypto Currency Fraud: छत्तीसगढ़ में क्रिप्टो करेंसी के नाम पर ठगी की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं। लोग कम समय में ज्यादा लाभ लेने के झांसे में आकर लाखों रुपये गवां दे रहे हैं। ठग पहले मुलाकात करते हैं, फिर पैसे ऐंठते हैं। प्रदेश में सप्ताह भर में तीन मामले प्रकाश में आए […]

Author Edited By : Shailendra Pandey Updated: Oct 12, 2023 13:17
Crypto Currency

Chhattisgarh Crypto Currency Fraud: छत्तीसगढ़ में क्रिप्टो करेंसी के नाम पर ठगी की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं। लोग कम समय में ज्यादा लाभ लेने के झांसे में आकर लाखों रुपये गवां दे रहे हैं। ठग पहले मुलाकात करते हैं, फिर पैसे ऐंठते हैं। प्रदेश में सप्ताह भर में तीन मामले प्रकाश में आए हैं, जहां 90 लाख रुपये की ठगी को अंजाम दिया गया है।

इसी प्रकार का ताजा मामला डीडी नगर थाना क्षेत्र का है, जिसमें ठगों ने तीन महीने के अंदर ही आठ लाख 36 हजार 440 रुपये उड़ा दिए। मामले को लेकर डीडी नगर थाने में मुकेश कुमार सोनी ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। रिपोर्ट के अनुसार फरवरी 2023 में सुशील साहू द्वारा जूम ऐप में मिटिंग में क्विक ट्रेड टूडे ऐप से क्रिप्टो में निवेश करने का प्लान बताया गया था। इसके बाद उसके कहने पर महादेव घाट रोड साई मंदिर के पीछे रायपुरा स्थित सुशील साहू के कार्यालय गया, वहां पर सुशील साहू के मैनेजर अजय साहू ने बिटक्वाइन माइनिंग से संबंधित एक सेटअप दिखाया।

---विज्ञापन---

15 फीसदी का लाभ देना बताया गया

इस सेटअप के जरिए उनके द्वारा इथिरियम काइन का माइनिंग करना और माइनिंग से बहुत अधिक आय अर्जित कर अपने निवेशकों को फायदा देने के रूप में कम से कम प्रति महीने 15 फीसदी का लाभ देना बताया। इसके बाद मुकेश क्विक ट्रेड में पैसा लगाने के लिए तैयार हो गया। इसके बाद फरवरी 2023 में सुशील साहू और मैनेजर अजय साहू के द्वारा मोबाइल में ऐप इंस्टाल कर एक लाख तीन हजार रुपये निवेश कराया गया। इसमें कुल दो लाख 50 हजार रुपये निवेश करवाए गए। इस प्रकार आरोपियों द्वारा 8,36,440 रुपये निवेश कराया गया।

यह भी पढ़ें- 5 बड़े मु्द्दे, जिन पर बिछेगी छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव की बिसात, भाजपा-कांग्रेस में होगी कांटे की टक्कर

---विज्ञापन---

रायपुर में बैठक आयोजित कर बुलाया

रिपोर्ट में बताया गया है कि सुशील साहू ने आठ मई 2023 को ओम कांपलेक्स, फाफाडीह रायपुर में बैठक आयोजित कर बुलाया, इसके बाद वहां एक ब्रोकर का संचालक उमेश पटेल पता अहमदाबाद गुजरात से उसकी मुलाकात करवाई गई, साथ ही उसके अन्य साथी जयप्रकाश सिंह निवासी भंडारा महाराष्ट्र के साथ ट्रेड को मैनेज कर निश्चित तौर पर लाभ अर्जित करने का आश्वासन भी दिया गया। राशि को ट्रेडिंग कर लाभ सहित पूरा पैसा वापस किए जाने का आश्वासन दिया गया। इसके बाद भी पैसे वापस नहीं मिले।

 

HISTORY

Edited By

Shailendra Pandey

First published on: Oct 12, 2023 01:17 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें