रायपुर: छत्तीसगढ़ में होने वाले विधानसभा चुनाव के पहले कांग्रेस हर तरफ से बीजेपी को घेरने की रणनीति बना रही है। इसी के तहत प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने बिना वजह ट्रेन बंदी के मुद्दे को लेकर केंद्र सरकार और रेलवे के खिलाफ मोर्चा खोलने का ऐलान कर दिया है। इसके लिए प्रदेश कांग्रेस कमेटी 13 सितंबर को रेल रोको आंदोलन करेगी।
आंदोलन के लिए प्रभारियों की नियुक्ति
रेल रोको आंदोलन को प्रभावी बनाने के लिए पीसीसी ने प्रभारियों की नियुक्ति भी की है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने छत्तीसगढ़ से होकर चलने वाली ट्रेनों को कैंसिल करने के विरोध में प्रदेश भर में रेल रोको आंदोलन करने का ऐलान कर दिया है। पीसीसी के प्रवक्ता अभय नारायण राय ने बताया कि रेलवे के खिलाफ यह आंदोलन चरणबद्ध चलेगा। नौ सितंबर को सभी प्रभारी अपने-अपने जिलों में प्रेसवार्ता लेंगे। इसमें केन्द्र सरकार की यात्री विरोधी रवैए की जानकारी आम लोगों तक पहुंचाएंगे। फिर 10,11 व 12 सितंबर को पम्पलेट, पोस्टर के माध्यम से जन-जागरण अभियान चलाया जाएगा।
यह भी पढ़ें-छत्तीसगढ़ चुनाव: कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की हुई बैठक, 18 के बाद आ सकती है उम्मीदवारों की पहली लिस्ट
एकजुट हो रहे कार्यकर्ता
इस आंदोलन को प्रभावी बनाने और कार्यकर्ताओं को एकजुट करने के लिए बिलासपुर संभाग के जिलों राजेन्द्र तिवारी, गौरेला पेंड्रा मरवाही में अटल श्रीवास्तव, जांजगीर-चांपा में प्रमोद नायक, रायगढ़ में अभय नारायण राय, मुंगेली में वंदना राजपूत अपने प्रभार वाले जिलों के प्रवास पर रहेंगे। इसी संबंध में खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड के अध्यक्ष राजेंद्र तिवारी आज एक दिवसीय प्रवास पर बिलासपुर आ रहे हैं।