Compressed Biogas Plant In Chhattisgarhchha: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की उपस्थिति में आज मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में छत्तीसगढ़ के 6 नगर पालिका निगमों अम्बिकापुर, रायगढ़, कोरबा, बिलासपुर, राजनांदगांव और धमतरी में म्युनिसिपल सॉलिड वेस्ट से बायोगैस के प्रोडक्शन के लिए कम्प्रेस्ड बायोगैस संयंत्र की स्थापना के लिए छत्तीसगढ़ बायो फ्यूल विकास प्राधिकरण (CBDA), गेल इंडिया लिमिटेड (Gail) और भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (BPCL) के मध्य त्रिपक्षीय समझौते पर साइन किए जाएंगे। उप मुख्यमंत्री अरूण साव भी कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे।
नगर पालिका निगम अम्बिकापुर, रायगढ़ और कोरबा में कम्प्रेस्ड बायोगैस संयंत्र की स्थापना के लिए संबंधित नगर पालिका, सीबीडीए और गेल इंडिया लिमिटेड तथा नगर पालिका निगम बिलासपुर, धमतरी और राजनांदगांव में संयंत्र की स्थापना के लिए संबंधित नगर पालिका, सीबीडीए, भारत पेट्रोलियम कार्पोरेशन के मध्य त्रिपक्षीय समझौते पर साइन किए जाएंगे।
मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के आज के कार्यक्रम। pic.twitter.com/PsFUpEgcLr
— CMO Chhattisgarh (@ChhattisgarhCMO) January 17, 2025
---विज्ञापन---
इन नगर पालिका निगमों में लगभग 350 मीट्रिक टन नगरीय ठोस अपशिष्ट और लगभग 500 मीट्रिक टन अधिशेष बायोमास का उपयोग कर प्रतिदिन लगभग 70 मीट्रिक टन कम्प्रेस्ड बायोगैस का उत्पादन किया जाएगा। इन संयंत्रों की स्थापना के लिए 600 करोड़ रुपए का निवेश गेल और बीपीसीएल द्वारा किया जाएगा।
प्लांट की स्थापना से राज्य में प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से हर साल लगभग 2 लाख मानव दिवस रोजगार सृजित होगा। इन प्लांट्स में को प्रोडक्ट्स के रूप में निर्मित होने वाली जैविक खाद से राज्य में जैविक खेती को प्रोत्साहन मिलेगा। ग्रीन हाऊस गैस के उत्सर्जन में कमी आएगी तथा पर्यावरण स्वच्छ होगा।
ये भी पढ़ें- Chhattisgarh: नक्सलगढ़ में जवानों का अस्पताल, ग्रामीणों को 24 घंटे मिलेगा मुफ्त इलाज