---विज्ञापन---

छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ के शॉपिंग मॉल में हुए हादसे पर सीएम साय गंभीर, बोले-सुरक्षा में कोताही बर्दाश्त नहीं

Chhattisgarh CM Vishnudev Sai: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने रायपुर के शॉपिंग मॉल में हुए हादसे को लेकर प्रदेश के सभी मॉल को सख्त निर्देश जारी किया है।

Author Edited By : Pooja Mishra Updated: Mar 21, 2024 18:59
Chhattisgarh CM Vishnudev Sai
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय

Chhattisgarh CM Vishnudev Sai: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने इन दिनों लोकसभा चुनाव के प्रचार-प्रसार को लेकर व्यस्त हैं, लेकिन इसके बाद भी वह बतौर मुख्यमंत्री अपनी जिम्मेदारियों को निर्वाह कर रहे हैं। बीते दिन प्रदेश की राजधानी रायपुर के शॉपिंग मॉल में एक दर्दनाक हादसा हुआ। इस हादसे में एक साल के मासूम राजवीर की दर्दनाक मौत हो गई। अब इस हादसे को लेकर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने संज्ञान लिया है। सीएम साय ने प्रदेश के सभी शॉपिंग मॉल को सुरक्षा के मद्देनजर खास निर्देश दिए हैं।

सीएम साय का सख्त निर्देश

सीएम साय ने अपने आधिकारिक X हैंडल से पोस्ट करते हुए प्रदेश के सभी शॉपिंग मॉल और बाकी पब्लिक प्लेस के सभी सुरक्षा उपकरणों और उसकी व्यवस्था की जांच के निर्देश दिए हैं। सीएम साय ने अपने पोस्ट में लिखा कि बीते दिन राजधानी रायपुर के शॉपिंग मॉल में दुर्घटनापूर्ण मासूम राजवीर की मृत्यु हो गई। इस दुख को शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता है। यह एक दर्दनाक दुर्घटना थी, ऐसा दोबारा न हो इसके लिए प्रदेश के सभी मॉल समेत सार्वजनिक स्थानों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सुरक्षा उपकरणों और व्यवस्था के जांच के निर्देश दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: छत्तीसगढ़ में पहले दिन किसी ने नामांकन नहीं भरा, चुनाव अधिकारी बोले- 6 दिन हैं अभी

क्या है पूरा मामला?

बता दें कि, बीते दिन सोशल मीडिया पर रायपुर के एक मॉल का एक वीडियो वायरल हुआ। इस वीडियो में सभी लोग मॉल के एस्केलेटर पर चढ़ रहे थे, इसी दौरान एक साल के राजवीर ने अपने पिता की गोद से फिसलकर एस्केलेटर के तीसरे माले पर नीचे गिर गया। हादसे के तुरंत बाद ही सब राजवीर के पास गए नन्हें मासूम को मौके पर ही मौत हो गई थी।

First published on: Mar 21, 2024 06:59 PM

संबंधित खबरें