Chhattisgarh CM Vishnudev Sai: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय शनिवार को राजधानी रायपुर के साइंस कालेज मैदान में आयोजित सशस्त्र सैन्य समारोह में शामिल हुए। यहां उन्होंने 2 दिवसीय इस समारोह का दिप जलाकर शुभारंभ किया। इस समारोह को संबोधित करते हुए सीएम विष्णुदेव साय ने दंतेवाड़ा नक्सली मुठभेड़ को लेकर कहा कि जवानों को बड़ी सफलता हासिल हुई है, हमारे जवानों ने 31 नक्सलियों को मार गिराया।
हमारी सरकार में मात्र 9 महीनों में अब तक 191 से ज्यादा नक्सलियों को ढेर किया जा चुका है। सुरक्षाबल के जवान लगातार बड़ी सफलता हासिल कर रहे हैं।
---विज्ञापन---बस्तर में अब बदलाव का दौर चल रहा है।#संवर_रहा_छत्तीसगढ़ pic.twitter.com/7C1voCXJFm
— Vishnu Deo Sai (@vishnudsai) October 5, 2024
---विज्ञापन---
सीएम साय का दंतेवाड़ा मुठभेड़ पर रिएक्शन
दंतेवाड़ा नक्सली मुठभेड़ को लेकर सीएम विष्णुदेव साय ने कहा कि बड़ी सफलता मिली है एक दिन हमारे जवान 29 नक्सली मारे थे। उस रिकॉर्ड को तोड़ते हुए 31 नक्सलियों को मारे हैं। इसके लिए मैं अपने जवानों को उनके साहस के लिए धन्यवाद देता हूं। उन्होंने बड़ी मजबूती के साथ हमारी सरकार लड़ रही है। डबल इंजन कि सरकार का लाभ मिल रहा है। छत्तीसगढ़ से नक्सलवाद की समाप्ति होगी। इस दौरान 7 तारिक को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की बैठक में शामिल होने को लेकर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि इस बैठक में नक्सल प्रभावित 10 प्रदेश के मुख्यमंत्री, सीएस डीजीपी और अधिकारी शामिल होगी।
यह भी पढ़ें: नई दिल्ली में होगी नक्सल प्रभावित राज्यों के मुख्यमंत्रियों की बैठक, छत्तीसगढ़ CM विष्णुदेव साय भी होंगे शामिल
डिप्टी सीएम का कांग्रेस पर वार
इस दौरान उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कांग्रेस की प्रेस वार्ता पलटवार किया। कहा पहले आप इन्वेस्टिगेशन एजेंसी को जांच करने दीजिए खुद इन्वेस्टिगेशन एजेंसी मत बनिए। मैं पूछना चाहता हूं कि बिरनपुर में भुनेश्वर साहू को मारा गया उनके गृह मंत्री क्यों नहीं गए? कवर्धा में जब लोगों को पीटा गया। तब मुख्यमंत्री क्यों नहीं गए तब तत्कालीन मुख्यमंत्री थे? कवर्धा में गांव में एक परिवार के बीच का झगड़ा, उसे शांत होने दीजिए इन्वेस्टिगेशन पूरा होगा। सभी मामलो पर जांच होगी दोषियों पर कड़ी कार्यवाही होगी।