CM Vishnudev Sai Meet Sadhram Yadav’s Family: छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले के साधराम यादव हत्याकांड पर एक नया अपडेट सामने आया है। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कुछ दिनों पहले ही साधराम यादव के परिवार से मुलाकात की थी, उस वक्त सीएम साय ने इस मामले की जांच NIA को सौंपी थी। बीते शनिवार को एक बार फिर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने साधराम यादव परिवार से मुलाकात की। इस दौरान सीएम साय ने कहा कि आरोपी NIA की सूक्ष्म जांच से बच नहीं सकता। साधराम को न्याय मिलकर रहेगा।
आज निवास कार्यालय, रायपुर में कवर्धा के स्व. श्री साधराम यादव के परिजनों ने सौजन्य मुलाकात की।
---विज्ञापन---हमने स्व. साधराम के हत्यारों को कड़ी सजा दिलाने के लिए जांच एनआईए को सौंप दी है। एनआईए की सूक्ष्म जांच से आरोपी बच नहीं सकते और उन्हें न्याय मिलकर रहेगा।
छत्तीसगढ़ एक शांत प्रदेश है… pic.twitter.com/gpfn8uzFBP
---विज्ञापन---— Vishnu Deo Sai (Modi Ka Parivar) (@vishnudsai) March 9, 2024
साधराम यादव के परिजनों से मिले सीएम साय
सीएम साय के साथ कवर्धा विधायक और डिप्टी सीएम विजय शर्मा भी साधराम यादव के परिजनों से मिले। इस दौरान सीएम साय ने साधराम यादव के परिवार से बात करते हुए कहा कि साधराम की इस निर्मम हत्या से पूरा छत्तीसगढ़ एक समान रूप से आहत हुआ है। उन्होंने आगे कहा कि साधराम के हत्यारों को कड़ी से कड़ी सजा मिलेगी, इस मामले की जांच NIA को सौंप दी गई है। साधराम के हत्यारे NIA की सूक्ष्म जांच से बच नहीं सकते। सरकार साधराम को न्याय दिलवा कर रहेगी।
यह भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव से पहले छत्तीसगढ़ दौरे पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, सीएम विष्णुदेव साय ने किया स्वागत
साधराम के परिवार को सरकार देगी आर्थिक सहयोग
सीएम साय ने आगे कहा कि छत्तीसगढ़ एक शांत राज्य है, यहां पर किसी भी ऐसे तत्व को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, जो यहां के शांत माहौल को अशांत करेंगा। ऐसे मामलों को सख्ती से निपटाया जाएगा। इसके साथ ही सीएम साय ने साधराम यादव की पत्नी प्रमिला से कहा कि सरकार उनके परिवार को आर्थिक सहयोग देगी। सीएम साय ने बताया कि उनके परिवार को एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने के लिए एक प्रस्ताव कैबिनेट में लाने के लिए आश्वस्त किया गया।