CM Vishnudev Sai Launch New Interceptor Vehicles: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय प्रदेश को हर एक क्षेत्र में आगे बढ़ाना चाहते हैं। इसके लिए सीएम साय लगातार काम कर रह हैं। इसके साथ ही सीएम साय प्रदेश में कानून व्यवस्था को भी दुरुस्त करने का काम कर रहे हैं। इसी सिलसिले में सीएम साय ने एक बड़ी पहल की है, जिसके तहत सीएम साय ने रायपुर समेत 15 जिलों को नए इंटरसेप्टर वाहन दिए हैं। इतना ही नहीं सीएम साय ने पुलिस को गाड़ी की चाबी सौंपकर उन्हें हरी झंडी दिखाई है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने बताया कि सभी नई इंटरसेप्टर गाड़ियां कई मॉर्डन टेक्नोलॉजी की सुविधाएं लेस है।
आज मुख्यमंत्री निवास परिसर में आयोजित कार्यक्रम में 15 नवीन इंटरसेप्टर वाहनों को हरी झंडी दिखाकर 15 जिलों के लिए रवाना किया। इस दौरान वाहनों के उपयोगिता और तकनीकी विशेषताओं की भी जानकारी ली।
---विज्ञापन---आधुनिक तकनीक से सुसज्जित ये इंटरसेप्टर वाहन प्रदेश में सड़क दुर्घटनाओं के प्रभावी… pic.twitter.com/GooCR6Yb7U
— Vishnu Deo Sai (@vishnudsai) July 12, 2024
---विज्ञापन---
दुरुस्त होगी ट्रैफिक व्यवस्था
प्रदेश के 15 जिलों को एक-एक इंटरसेप्टर गाड़ी मिली है। इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम सायने कहा कि प्रदेश में सड़क दुर्घटनाओं पर नियंत्रण, तेज रफ्तार वाहनों और नियम तोड़ने वाले वाहन चालकों पर सख्त कार्रवाई होगी। इसके साथ ही सीएम साय ने कहा कि राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता सड़क हादसों की दरों में कमी लाना है। इसके लिए हाईटेक सिस्टम का ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल कर ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त किया जाएगा।
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ CM साय ने लगाया ‘एक पेड़ मां के नाम’, प्रदेश की जनता से की खास अपील
उल्लंघन पर कड़ी निगरानी
इसके साथ ही सीएम साय ने प्रदेश की जनता से एक खास अपील की है। सीएम साय ने प्रदेश की जनता से अपील करते हुए कहा कि वह ट्रैफिक नियमों का कर एक अच्छे नागरिक होने की अपनी जिम्मेदारी निभाएं। छत्तीसगढ़ में इंटरसेप्टर गाड़ी से सड़क दुर्घटनाओं के प्रभावी नियंत्रण में मददगार होंगे। इंटरसेप्टर गाड़ी से जरिए सड़क पर होने वाली ओवरस्पीडिंग, ड्रिंक एंड ड्राइव और सड़क सुरक्षा नियमों के उल्लंघन पर कड़ी निगरानी रखना आसान हो जाएगा। कई हाईटेक टेक्नोलॉजी से लेस इस गाड़ी की मदद से नियम तोड़ने वालों पर कड़ी कार्रवाई होगी।