Chhattisgarh CM Vishnudev Sai: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने बीते दिन मुख्यमंत्री निवास पर पुलिस विभाग की एक समीक्षा बैठक बुलाई। इस बैठक में उन्होंने प्रदेश में कानून और व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा की। बैठक में विष्णुदेव साय ने पुलिस अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि अपराधियों और असामाजिक तत्वों पर सख्ती के साथ कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि प्रदेश में हर हाल में कानून और व्यवस्था बहाल रहनी चाहिए।
आज निवास में आयोजित गृह विभाग की बैठक में उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा जी के साथ प्रदेश में कानून व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा की।
---विज्ञापन---बैठक में अधिकारियों को अपराधियों और असामाजिक तत्वों पर सख्ती से कार्रवाई करने, स्थानीय स्तर पर होने वाली घटनाओं पर पुलिस की पैनी नजर होने और इन…
— Vishnu Deo Sai (@vishnudsai) October 18, 2024
---विज्ञापन---
नशे के अवैध व्यापार पर अंकुश
बैठक में सीएम विष्णुदेव साय ने अधिकारियों से कहा कि प्रदेश में पुलिस को स्थानीय स्तर पर होने वाली घटनाओं पर पैनी नजर रखनी होगी। उन्होंने इन घटनाओं के संभावित परिणाम पर विचार करने के लिए भी कहा है। इसके साथ ही सीएम विष्णुदेव साय ने कहा कि अपराधों को रोकने के लिए नशे के अवैध व्यापार पर अंकुश लगाया जाना बेहद जरुरी है। पुलिस को गांजा, अवैध शराब, ड्रग्स की तस्करी पर मुस्तैदी से कार्यवाही करनी होगी।
यह भी पढ़ें: मध्य प्रदेश की तरह छत्तीसगढ़ में स्थापित होगा MSMEs मंत्रालय, CM विष्णुदेव साय ने दिया आश्वासन
नगरीय और ग्रामीण क्षेत्रों में सुरक्षा
इसके साथ ही राज्य के नगरीय और ग्रामीण क्षेत्रों में सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सीएम विष्णुदेव साय ने कहा कि रात में नियमित रूप से क्षेत्रों में पुलिस की गश्त होनी चाहिए। इन इलाके में पुलिस के आला अफसर को भी अनिवार्य रूप से पेट्रोलिंग करना चाहिए। साथ ही इन क्षेत्रों में शॉपिंग मॉल, दुकानों, होटलों आदि रात्रि के समय पर निर्धारित समय पर बंद होनी चाहिए। इसके अलावा राज्य के रेल्वे स्टेशन, बस स्टैंड, एयरपोर्ट के साथ ही बाकी के संवेदनशील इलाकों में नियमित रूप से पुलिस की पेट्रोलिंग होनी चाहिए।