Chhattisgarh CM Vishnudev Sai Birthday: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज अपना 60वां जन्मदिन मना रहे हैं। अपने इस खास दिन को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने स्कूल के छोटे-छोटे बच्चों के साथ मिलकर मनाया। सीएम साय ने अपने जन्मदिन की शुरुआत बगिया में सरकारी अनुसूचित जनजाति बालक आश्रम में जाकर की। यहां सीएम साय ने आश्रम के बच्चों के साथ केक मिलकर पहले केक काटा और उन्हें खिलाया। इसके बाद सीएम साय ने बच्चों के साथ काफी प्यार भरे और खुशी के पल बिताएं। इस दौरान मौके पर पद्मश्री जागेश्वर यादव भी उपस्थित रहे।
आज अपने जन्मदिवस के अवसर पर जिला जशपुर स्थित मेरे गृहग्राम बगिया के बालक आश्रम शाला के नौनिहाल बच्चों को “न्योता भोज” दिया।
---विज्ञापन---नौनिहालों के साथ पंगत में बैठकर भोजन करने के दौरान उनकी बालसुलभ चेष्टाओं ने मन मोह लिया। बाजू में बैठे बच्चों अनुज और सुमित को मिठाई दी। उनके मनुहार “सीएम… pic.twitter.com/pL2nYc0i0v
— Vishnu Deo Sai (@vishnudsai) February 21, 2024
---विज्ञापन---
मुख्यमंत्री ने बच्चों के साथ खाया खाना
वैसे बच्चों के लिए सीएम विष्णुदेव साय के मन का स्नेह किसी से छिपा नहीं है। आश्रम शाला के बच्चों के साथ जन्मदिन का केक काटने के बाद सीएम साय ने आश्रम में न्योता भोज आयोजित करवाया। इस दौरान सीएम साय अपने छोटे-छोटे प्रसंगों के साथ जमीन पर बैठकर खाना भी खाया। सीएम साय ने अपनी थाली की मिठाई भी अपने बगल में बैठे दोनों को दे दी। खाना खाते हुए मुख्यमंत्री विष्णुदेवा साय ने बच्चों के साथ काफी सारी बातें की। सीएम साय ने बच्चों से खूब मन लगाकर पढ़ने के लिए कहा। वहीं आश्राम के बच्चे भी सीएम साय को अपने बीच पाकर बेहद खुश दिख रहे थे।
सीएम साय ने बच्चों को दिया बर्थडे गिफ्ट
बच्चों के साथ केक काटने और खाना खाने के बाद, सीएम साय ने बगिया के बालक आश्रम के बच्चों को काफी सारे गिफ्ट भी दिए। सीएम साय ने बच्चों को गिफ्ट में क्रिकेट किट, बैडमिंटन, वॉलीबाल जैसे कई तरह के खिलौने और नमकीन, चिप्स जैसे पैक्ड फूड दिए।










