---विज्ञापन---

छत्तीसगढ़

‘नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में तेजी से हो रहा विकास का काम’, यूनिफाईड कमांड की बैठक में बोले CM साय

CM Vishnudev Sai Attended Unified Command Meeting: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने यूनिफाईड कमांड की बैठक में बताया कि छत्तीसगढ़ में नक्सलियों की गतिविधियों में लगातार कमी आ रही है, साथ ही इन क्षेत्रों में विकास भी तेजी से हो रहा है।

Author Edited By : Pooja Mishra Updated: Jun 28, 2024 19:48
CM Vishnudev Sai Attended Unified Command Meeting

CM Vishnudev Sai Attended Unified Command Meeting: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने शुक्रवार (28 जून, 2024) को रायपुर के सर्किट हाउस आयोजित यूनिफाईड कमांड की बैठक में शामिल हुए। इस बैठक में सीएम विष्णुदेव साय ने बताया कि छत्तीसगढ़ में नक्सलियो की गतिविधियों में लगातार कमी आ रही है। केन्द्रीय सुरक्षा बलों और छत्तीसगढ़ पुलिस के बेहतरीन तालमेल के साथ नक्सलियों के खिलाफ सफलतापूर्वक अभियान चलाया जा रहा है। इन्हीं अभियान के कारण यह संभव हो सका है। इसके साथ ही सरकार नक्सल प्रभावी क्षेत्रों में ‘नियद नेल्लानार योजना’ के तहत विकास कार्यों भी पूरा कर रही है। इससे सरकार पर आम जनता का विश्वास बढ़ेगा।

---विज्ञापन---

नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में विकास

बैठक में सीएम साय ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में विकास कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया जा रहा है। इन क्षेत्रों में लोगों की सुविधा के लिए सड़क, पुल-पुलियों और बाकी के सरकारी निर्माण कार्यों को उच्च गुणवत्ता के साथ समय सीमा पर पूरा करने का निर्देश दिया गया है। सीएम साय ने बताया कि उन्होंने खुद नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में चल रहे निर्माण कार्यों को जल्द से जल्द पूरा करने के लिए जरूरी सुरक्षा व्यवस्था उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।

यह भी पढ़ें: क्या आपने खाई है ये 2000 रुपये प्रति किलो वाली सब्जी! कहलाती है ‘काला सोना’

पुलिस के इंफॉर्मेशन सिस्टम होगा मजबूत

सीएम साय ने बताया कि नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में पुलिस के इंफॉर्मेशन सिस्टम को पहले से ज्यादा मजबूत बनाने के निर्देश दिए गए हैं। ताकि क्षेत्र के स्थानीय ग्रामीणों को विश्वास में लेकर नक्सलवाद के खिलाफ अभियान चलाया जाए। इसके साथ ही नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में तैनात केन्द्रीय और राज्य के सुरक्षा बलों के जवानों की समस्याओं को लेकर भी चर्चा की गई तथा सुरक्षा बलों के कैंप में जवानों को जरूरी मूलभूत सुविधाएं और संसाधन उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं।

First published on: Jun 28, 2024 07:48 PM

संबंधित खबरें