CM Vishnudev Sai Attacks On Congress: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय शुक्रवार को दुर्ग जिले के दौरे पर गए। यहां उन्होंने दुर्ग नगर निगम क्षेत्र के लिए 22 करोड़ 97 लख रुपये के विकास कार्यों का भूमि पूजन किया। इनमे सड़क नाली निर्माण से लेकर सामुदायिक भवन जैसे 15 निर्माण कार्य शामिल है। इस दौरान मुख्यमंत्री ने सबसे पहले दुर्ग के चंडी मंदिर पहुंचे, जहां उन्होंने चंडी माता की पूजा-अर्चना की। यहां उन्होंने एक विशाल जनसभा भी संबोधित किया। अपने संबोधन में सीएम विष्णुदेव साय ने कई घोषणाएं की। इस दौरान मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने प्रदेश कांग्रेस पर छत्तीसगढ़ न्याय यात्रा को लेकर जमकर वार किया है।
शहरों के समुचित विकास के लिए हमारी सरकार पूर्णतः संकल्पित है…
---विज्ञापन---आज दुर्ग में नगर निगम के अंतर्गत 23 करोड़ रुपए की लागत से होने वाले विभिन्न विकास कार्यों के लिए भूमिपूजन किया। इस अवसर पर दुर्ग शहर में मल्टीलेवल पार्किंग, कैनाल लिंकिंग रोड निर्माण और सड़क चौड़ीकरण कार्य की घोषणा… pic.twitter.com/X9HERrQEqX
— Vishnu Deo Sai (@vishnudsai) September 27, 2024
---विज्ञापन---
सीएम साय का कांग्रेस पर वार
कांग्रेस पर वार करते हुए सीएम विष्णुदेव साय ने कहा कि छत्तीसगढ़ की जनता ने उन्हें 5 साल के लिए मौका दिया था। उन लोगों को बड़ा बहुमत मिला था। लेकिन ये लोग 5 साल में ही सत्ता से आउट हो गए। अगर अच्छा काम करते तो छत्तीसगढ़ की जनता उन्हें दोबारा चुनती। सीएम साय ने आगे कहा कि उनकी सरकार को बने हुए अभी 8 महीने ही हुए है। लेकिन इसके बाद भी छत्तीसगढ़ में लगातार विकास कार्यों के लिए स्वीकृति दी जा रही है। पिछली कांग्रेस सरकार ने प्रदेश के गरीबों को प्रधानमंत्री आवास के लाभ से वंचित कर दिया गया था।
यह भी पढ़ें: ‘प्रदेश के उभरते शहरों की अपेक्षाओं के मुताबिक हो विकास’, बैठक में अधिकारियों को डिप्टी सीएम का निर्देश
सीएम साय की घोषणाएं
उन्होंने आगे बताया कि दुर्ग के इंदिरा मार्केट में मल्टी लेवल पार्किंग का निर्माण किया जाएगा। इसके अलावा दुर्ग के सरकारी महाविद्यालय के बाजू में रोड पर केनाल रोड का निर्माण किया जाएगा। सीएम साय ने सांसद विजय बघेल के मांग पर ऑडिटोरियम के निर्माण कार्य की घोषणा की।