Chhattisgarh CM Bhupesh Baghel Big Announcement: छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के बीच मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने एक बड़ा ऐलान किया है। दिवाली के खास मौके पर सीएम बघेल ने राज्य में महिलाओं से एक खास वादा किया। जिसमे उन्होंने कहा कि अगर चुनाव के बाद प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनी तो राज्य में महिलाओं को 15,000 रुपये की वार्षिक वित्तीय सहायता दी जाएगी। एक कार्यक्रम में शामिल हुए सीएम बघेल ने रायपुर में मीडिया से बात करते हुए कहा कि, दिवाली के इस शुभ अवसर पर मां लक्ष्मी और छत्तीसगढ़ की मां के आशीर्वाद से सरकार ने महिला सशक्तिकरण के लिए आज एक महत्वपूर्ण फैसला लिया है।
15,000 रुपये की वार्षिक वित्तीय सहायता
सीएम बघेल ने घोषणा करते हुए कहा कि अगर जतना के अशीर्वाद से छत्तीसगढ़ में फिर से कांग्रेस सरकार बनी तो राज्य की सभी माताओं और बहनों को ‘छत्तीसगढ़ गृह लक्ष्मी योजना’ के तहत 15,000 रुपये की वार्षिक वित्तीय सहायता दी जाएगी। ये वित्तीय सहायता राशि सीधे माताओं और बहनों के बैंक खातों में पहुंचाई जाएगी। बघेल ने प्रदेशवासियों को दिवाली की शुभकामनाएं भी दीं। इसके साथ ही सीएम ने ये भी कहा कि इसके लिए मेरी माताओं और बहनों को कहीं लाइन लगाने की ज़रूरत नहीं है और न ही कोई फॉर्म भरने की जरूरत है। बस आप कांग्रेस पर प्यार बरसाओं। सरकार बनते ही सरकार खुद सर्वे कराएगी।
यह भी पढ़ें: वनवासियों के बीच सीएम योगी ने मनाई दिवाली, 153 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का किया शिलान्यास
17 नवंबर को छत्तीसगढ़ चुनाव
बता दें कि, 7 नवंबर को राज्य की कुल 90 विधानसभा सीटों में से 20 पर पहले चरण का मतदान हुआ था। वहीं, बाकी 70 सीटों पर 17 नवंबर को छत्तीसगढ़ चुनाव के दूसरे चरण का मतदान होना है। मालूम हो कि विपक्षी भाजपा के चुनावी घोषणा पत्र में कहा गया था कि अगर प्रदेश में भाजपा की सरकार बनी तो विवाहित महिलाओं को हर साल 12,000 रुपये दिया जाएगा। ऐसे में दूसरे चरण का मतदान शुरू होने से पहले की गई ये घोषणा असर लाती हैं देखना दिलचस्प होगा।