---विज्ञापन---

छत्तीसगढ़

CG Ministers Portfolio: IAS की नौकरी छोड़ मंत्री बने ओपी चौधरी को मिला वित्त विभाग, डिप्टी CM को कितने पोर्टफोलियो मिले?

CG Ministers Portfolio: छत्तीसगढ़ में सीएम-डिप्टी सीएम समेत सभी मंत्रियों को शुक्रवार को विभागों का बंटवारा कर दिया गया। देखें पूरी लिस्ट...

Author Published By : News24 हिंदी Updated: Dec 29, 2023 23:55
Chhattisgarh CM Arun Sao ministers portfolio
Chhattisgarh CM Arun Sao के मंत्रियों के विभागों का हुआ बंटवारा

Chhattisgarh Cabinet Ministers Portfolio: छत्तीसगढ़ में मंत्रियों के विभाग का बंटवारा हो गया है। सभी मंत्रियों को उनके विभाग बांट दिए गए हैं। डिप्टी सीएम विजय शर्मा को गृह मंत्री बनाया गया है। वहीं, दूसरे डिप्टी सीएम अरुण साव को लोक निर्माण विभाग की जिम्मेदारी दी गई है।

किस मंत्री को कौन-सा विभाग मिला?

---विज्ञापन---

ओपी चौधरी को वित्त विभाग सौंपा गया है। चौधरी आइएएस की नौकरी छोड़कर राजनीति में आए थे। आइए, जानते हैं किस मंत्री को कौन-सा विभाग मिला।

  1. मुख्यमंत्री अरुण साव- सामान्य प्रशासन, खनिज संसाधन, ऊर्जा, जनसंपर्क, वाणिज्य कर (आबकारी), परिवहन और अन्य विभाग
  2. डिप्टी सीएम अरुण साव- लोक निर्माण विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, विधि और विधायी कार्य, नगरीय प्रशासन
  3. डिप्टी सीएम विजय शर्मा- गृह विभाग, जेल विभाग, पंचायत विभाग, ग्रामीण विकास विभाग, तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार, विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग
  4. बृजमोहन अग्रवाल- स्कूल शिक्षा, उच्च शिक्षा, संसदीय कार्य, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व, पर्यटन एवं संस्कृति
  5. राम विचार नेताम- आदिम जाति विकास, अनुसूचित जाति विकास, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक विकास, कृषि विकास एवं कृषि कल्याण विभाग
  6. दयालदास बघेल- खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग
  7. ओपी चौधरी- वित्त, वाणिज्य कर, आवास एवं पर्यावरण योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग
  8. लखनलाल देवांगन-वाणिज्य, उद्योग एवं श्रम
  9. लक्ष्मी राजवाड़े- महिला एवं बाल विकास और समाज कल्याण विभाग
  10. केदार कश्यप- वन एवं जलवायु परिवर्तन, जल संसाधन, कौशल विकास एवं सहकारिता विभाग
  11. श्याम बिहारी जायसवाल- लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, चिकित्सा शिक्षा विभाग
  12. टंक राम वर्मा- खेल-कूद, युवा कल्याण, राजस्व और आपदा प्रबंधन विभाग

यह भी पढ़ें:  कभी महाराष्ट्र के राज्यपाल रमेश बैस के PA हुआ करते थे… आज खुद बन गए मंत्री, जानें कौन हैं टंकराम वर्मा

---विज्ञापन---

गौरतलब है कि बीजेपी ने 2023 के विधानसभा चुनाव में 90 सीटों में से 54 सीटों पर जीत दर्ज कर सत्ता में वापसी की, जिसके बाद अरुण साव मुख्यमंत्री बने। वहीं, कांग्रेस को इस बार महज 35 सीटों से संतोष करना पड़ा।

यह भी पढ़ें: कौन हैं किरण सिंह देव? जिन्हें बीजेपी ने बनाया छत्तीसगढ़ का प्रदेशाध्यक्ष

First published on: Dec 29, 2023 11:48 PM

संबंधित खबरें