Chhattisgarh Cabinet Minister Lakhanlal Devangan: छत्तीसगढ़ की विष्णुदेव साय सरकार प्रदेश के विकास के लिए लगातार काम कर रही है। इसके साथ ही साय सरकार राज्य के लोगों के जीवन को भी बेहतर बनाने पर काम कर रही है। इसके लिए राज्य सरकार द्वारा प्रदेश के हर एक नागरिक तक केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचाया जा रहा है। इसी तहत बीते दिन प्रदेश के वाणिज्य और उद्योग एवं श्रम मंत्री लखनलाल देवांगन खैरागढ़ विकासखंड के ग्राम पंचायत सिंघौरी में आयोजित आवास मेला और उन्मुखीकरण कार्यक्रम में शामिल हुए। यहां मंत्री देवांगन ने मंजूर हुए नए 9520 आवासों का भूमिपूजन किया गया। इसके साथ ही उन्होंने गर्भवती महिलाओं को पोषण कीट भी बांटें और नन्हें बच्चों का अन्नप्रासन कराया गया।
विष्णुदेव साय की सरकार के काम
इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री देवांगन ने सीसी रोड निर्माण के लिए 10 लाख रुपये की मंजूरी देने की घोषणा की है। इसके अलावा सहाड़ादेव से अवंती स्कूल तक सीसी रोड निर्माण के लिए 5 लाख रुपये और मुख्य सड़क से पुरूषोत्तम के घर तक सीसी रोड निर्माण के लिए 5 लाख रुपये की मंजूरी देने का ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि विष्णुदेव साय की सरकार गरीब, किसान और खेतीहर मजदूरों के लिए पूरी मेहनत और लगन से काम कर रही है।
यह भी पढ़ें: ‘साय सरकार में कबीरधाम का हो रहा चहुमुखी विकास’, समारोह में डिप्टी सीएम विजय शर्मा
प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना
मंत्री देवांगन ने कहा कि प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना जरिए आज देश के सभी गरीबों को पक्का आवास का लाभ मिल रहा है। प्रदेश में विष्णुदेव साय सरकार आवास के अलावा अन्य जन कल्याणकारी योजनाओं पर भी काम कर रही है। गरीब कल्याण योजना के तहत गरीबों को मुफ्त चावल दिया जा रहा है। साथ ही घर-घर पीने का पानी पहुंचाया जा रहा है। इसके अलावा प्रदेश की महिलाओं को महतारी वंदन योजना के तहत साय सरकार हर महीने हर महीने 1 हजार रुपये दे रही है।