Chhattisgarh Cabinet Expansion : छत्तीसगढ़ में बंपर जीत हासिल करने के बाद भाजपा ने विष्णुदेव साय को सत्ता की कमान सौंप दी है। सीएम विष्णुदेव साय के साथ दो डिप्टी सीएम विजय शर्मा और अरुण साव ने शपथ ग्रहण की। अब छत्तीसगढ़ के मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर मंथन चल रहा है। इसे लेकर रायपुर से लेकर दिल्ली तक बैठकों का दौर जारी है। इस बीच मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कैबिनेट विस्तार को लेकर बड़ा दिया है। साथ ही यह भी बताया कि उनका मंत्रिमंडल कैसा होगा?
दिल्ली में बीजेपी हाईकमान से सीएम विष्णुदेव साय मिले। उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की। इस बैठक में उनके बीच मंत्रिमंडल के गठन पर विस्तार से चर्चा हुई। केंद्रीय नेतृत्व से मिलने के बाद मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि बहुत जल्द ही मंत्रिमंडल का विस्तार हो जाएगा। कैबिनेट में नए और पुराने चेहरों को शामिल किया जाएगा।
यह भी पढ़ें : सीएम मोहन यादव के मंत्रिमंडल के लिए 16-18 नामों पर बनी सहमति
#WATCH | On his first visit to Delhi after becoming Chhattisgarh CM, Vishnu Deo Sai in Raipur says, "I met Union Home Minister Amit Shah ji and BJP National President JP Nadda ji. Very soon cabinet will be formed with the inclusion of both old and new faces." pic.twitter.com/OWh3S65mCO
---विज्ञापन---— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) December 18, 2023
मंत्रिमंडल के गठन पर सीएम का बयान
कैबिनेट गठन को लेकर सीएम विष्णुदेव साय ने कहा कि मंत्रिमंडल में नए और पुराने के साथ अनुभवी नेताओं को भी मौका मिलेगा। जब उनसे सवाल पूछा गया कि मंत्रिमंडल विस्तार विधानसभा सत्र से पहले होगा या बाद में तो इस पर उन्होंने कहा कि थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा। जल्द से जल्द मंत्रिमंडल में शामिल होने वाले मंत्रियों की शपथ दिलाई जाएगी।
किसानों की चिंता करने की जरूरत नहीं : CM
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आगे कहा कि मोदी की गारंटी है। अब किसानों की चिंता करने की आवश्यकता नहीं है। किसानों की फसल जितने में खरीदने की बात हुई है उतने में ही खरीदी जाएगी। इसे लेकर किसी को भी घबराने की जरूरत नहीं है। आपको बता दें कि पार्टी ने यूपी मॉडल पर ही छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और राजस्थान में दो डिप्टी सीएम का फॉर्मूला लाया है। इसके तहत ही तीनों राज्यों में मुख्यमंत्री के साथ दो उपमुख्यमंत्री भी बनाए गए हैं।