---विज्ञापन---

CG By Election Voting: रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट पर वोटिंग शुरू, कांग्रेस-बीजेपी के बीच कांटे की टक्कर

Chhattisgarh By Election 2024 Voting: छत्तीसगढ़ के रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए आज सुबह 7 बजे से वोटिंग हो रही है। इस सीट पर इस बार कांग्रेस और बीजेपी के बीच कांटे का मुकाबला देखने को मिल रहा है।

Edited By : Pooja Mishra | Updated: Nov 13, 2024 09:48
Share :
CG By Election Voting

Chhattisgarh By Election 2024 Voting: छत्तीसगढ़ में आज रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट पर उपचुनाव के मतदान हो रहे हैं। रायपुर दक्षिण सीट पर उपचुनाव के लिए आज सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू हो गई है। 9 बजे तक 08.23 प्रतिशत हुआ मतदान हुआ।  इस सीट के लिए भाजपा ने रायपुर से सांसद रहे सुनील सोनी को अपना प्रत्याशी बनाया है। वहीं कांग्रेस ने युवा नेता आकाश शर्मा पर दांव खेला है। भाजपा का अभेद किला कहा जाने वाला रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट पर इस बार कांग्रेस और भाजपा के बीच कांटे का मुकाबला देखने को मिल रहा है। भाजपा के सांसद बृजमोहन अग्रवाल इस सीट से 8 बार के विधायक रह चुके हैं।

---विज्ञापन---

कांग्रेस-बीजेपी के बीच कांटे की टक्कर

भाजपा प्रत्याशी सुनील सोनी ओबीसी वर्ग से आने वाले नेता हैं। साल 2019 के लोकसभा चुनाव में उन्होंने रायपुर सीट पर चुनाव लड़ा और जीत हासिल की। साल 2019 से लेकर 2024 तक वह रायपुर के सांसद रह चुके हैं। वह रायपुर विकास प्राधिकरण (RDA) के अध्यक्ष रह चुके हैं। वहीं, आकाश शर्मा कांग्रेस के युवा नेता हैं और युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष भी हैं। उन्हें भूपेश बघेल का करीबी माना जाता है।

यह भी पढ़ें: महतारी वंदन योजना का लाभ उठा रही हैं 6 महिलाएं, छतीसगढ सीएम विष्णुदेव साय का जताया आभार

30 प्रत्याशी मैदान में

चुनाव शुरू होने से पहले मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से लेकर PCC चीफ दीपक बैज और बाकी नेताओं ने क्षेत्र की जनता से सोशल मीडिया के जरिए मतदान की अपील की है। रायपुर दक्षिण कांग्रेस प्रत्याशी आकाश शर्मा अपना वोट डालने से पहले मंदिर पहुंचे। यहां उन्होंने भगवान हनुमान के दर्शन के बाद वोट डालने गए। इस उपचुनाव के लिए 266 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जहां 1500 से ज़्यादा मतदानकर्मी तैनात किए गए हैं। इस उपचुनाव के रण में 30 प्रत्याशी मैदान में हैं, जिसमें से 18 प्रत्याशी निर्दलीय हैं। क्षेत्र में 2 लाख 71 हज़ार से ज़्यादा मतदाता हैं।

HISTORY

Edited By

Pooja Mishra

First published on: Nov 13, 2024 09:22 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें