BJP MLA Dharamjit Singh Targets Kawasi Lakhma and Congress: छत्तीसगढ़ में इन दिनों लोकसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक माहौल काफी गर्म हो गया है। ऐसे में इस बीच बस्तर लोकसभा सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी कवासी लखमा द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर दिए बयान ने प्रदेश की राजनीति को और गर्म कर दिया है। इस बायन के लिए भाजपा की तरफ से लगातार कांग्रेस पर हमला किया जा रहा है। ऐसे में इस बीच भाजपा विधायक धर्मजीत सिंह ने भी इस बयान के लिए कवासी लखमा और कांग्रेस पर हमलावर हुए। धर्मजीत सिंह ने कहा कि कांग्रेस की तरफ से लगातार पीएम मोदी को लेकर इस तरह से बयान सामने आ रहे हैं, जो किसी बड़ी साजिश की तरफ इशारा कर रहे हैं।
जन-जन के मन का भाव,
बिलासपुर में भाजपा का प्रभाव..!!---विज्ञापन---बिलासपुर लोकसभा प्रत्याशी के रूप में आज गौरेला मंडल के ग्राम खोडरी एवं केंवची में जनसंपर्क कर लोगों से उनका अमूल्य मत एवं समर्थन भाजपा को देकर भारी मतों से विजयी श्री का आशीर्वाद प्रदान करने को अपील की।#abkibaar400paar pic.twitter.com/EfN9IKHsJ6
— Tokhan sahu (Modi Ka Parivar ) (@Tokhansahu2) April 11, 2024
---विज्ञापन---
किसी बड़ी साजिश का इशारा है कांग्रेस के ऐसे बयान
भाजपा विधायक धर्मजीत सिंह ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की, जिसमें उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी कवासी लखमा के पीएम मोदी को लेकर दिए बयान की आलोचना की। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की ओर से कुछ ऐसे बयान आ रहे हैं जो किसी बड़ी साजिश की तरफ इशारा कर रहे हैं। विधायक ने कहा कि कांग्रेस प्रत्याशी कवासी लखमा ने कहा था कि ‘लखमा जीतेगा, मोदी मरेगा’। ये बयान ऐसे ही नहीं दिया गया। ये किसी बड़ी साजिश की तरफ इशारा कर रहे हैं, कवासी झीरम मामले में संदिग्ध रहे हैं।
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ CM विष्णुदेव साय का कांग्रेस पर वार, बोले- पूरी पार्टी ही परिवारवाद और भ्रष्टाचार से भरी
कांग्रेस पर भाजपा विधायक का वार
विधायक धर्मजीत सिंह ने चरणदास महंत के लाठी वाले बयान के बारे में बात करते हुए कहा कि कुछ दिनों पहले ही कांग्रेस नेता चरणदास महंत ने कहा था कि जो लाठी से मोदी का सर फोड़ सके ऐसा सांसद चाहिए, मोदी को चीन भेज देना चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि नक्सली बाकायदा कांग्रेस को वोट करने की धमकी दे रहे हैं। कांग्रेसियों के बयान पाकिस्तान, खालिस्तान, नक्सली परस्त हैं। देश के प्रधानमंत्री को मार डालने या मारने की साजिश को जान रहे हैं, जिसकी ओर वो ऐसा इशारा कर रहे हैं।
इन तरह के बयान निंदनीय हैं, पीएम को मारने-काटने जैसे बयान कांग्रेस की बौखलाहट का नतीजा है।