---विज्ञापन---

छत्तीसगढ़

बिलासपुर ट्रेन हादसे में अब तक 11 की मौत, 20 घायलों का हॉस्पिटल में चल रहा इलाज, मालगाड़ी पर चढ़ी थी पैसेंजर मेमो

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में हुए ट्रेन हादसे में मृतकों की संख्या बढ़ गई है। हादसे में अब तक 11 लोगों की मौत हो गई। प्रशासन ने ट्रैक को भी क्लीयर कर दिया है। कल शाम पेसेंजर ट्रेन और मालगाड़ी में भिडंत हो गई थी। पढ़िए पूरी रिपोर्ट।

Author Written By: News24 हिंदी Updated: Nov 5, 2025 10:19
बिलासपुर ट्रेन हादसा
खबर सुनें
News24 एआई आवाज़

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में देर शाम हुए ट्रेन हादसे में मृतकों की संख्या बढ़ गई है। हादसे में अब तक 11 लोगों को मौत हो गई है। जबकि हादसे के समय मौके पर 6 लोगों की मौत हुई थी। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने जानकारी देते हुए बताया कि अभी भी 20 लोग घायल हैं।

बिलासपुर स्टेशन के पास 4 नवंबर की शाम को एक मेमो ट्रेन ने मालगाड़ी ने पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरजस्त थी कि पेसेंजर ट्रेन का अगला हिस्सा मालगाड़ी के ऊपर चढ़ गया। हादसे के पीछे बताया गया था कि ट्रेन के लोकोपायलट के रेड सिग्नल को अनदेखा कर दिया था। रात में रेलवे प्रशासन ने ट्रैक को क्लीयर कर दिया था। बुधवार सुबह उस समय से ट्रेनों का परिचालन शुरू हो गया है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में ट्रेन हादसा, आमने-सामने से हुई भीषण टक्कर में 8 लोगों की मौत


हादसे पर सीएम विष्णु देव साय ने दुख जताया था। सीएम ने कहा था कि बिलासपुर के पास ट्रेन हादसा का समाचार अत्यंत हृदयविदारक है। सीएम ने तुरंत बिलासपुर जिला कलेक्टर से जानकारी प्राप्त की। साथ ही हर संभव सहायता एवं राहत के निर्देश दिए थे।

हादसे पर विपक्ष ने सरकार पर निशाना साधा था। कांग्रेस नेता टीएस सिंह देव ने बयान दिया था कि ऐसी घटना होना घोर लापरवाही का मामला है। एजेंसी से बात करते हुए उन्होंने कहा कि देश में अलग अलग जगहों में रेलवे हादसे होते हैं और लोगों की जान जाती है। देव ने मांग करते हुए कहा कि रेल मंत्री को अब नैतिक आधार पर इस्तीफा दे देना चाहिए। लापरवाही के कारण ऐसी दुर्घटना हो सकती है। इसके अलावा देव ने मृतक के परिवार के एक सदस्य को रेलवे में नौकरी देने की मांग की।

यह भी पढ़ें: Train Accidents In India 2025: छत्तीसगढ़ ट्रेन एक्सीडेंट से मचा हड़कंप, जानें इस साल अब तक कितने हुए रेल हादसे?

First published on: Nov 05, 2025 07:46 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.