Chhattisgarh Baloda Bazar Violence: छत्तीसगढ़ के बलौदा बाजार में हुई आगजनी की घटना को लेकर पूरे राज्य में बवाल मचा हुआ है। इस मामले की जांच गृहमंत्री विजय शर्मा की निगरानी में हो रही है। अब इस मामले को लेकर संभाग आयुक्त संजय अलंग का बयान सामने आया है। संभाग आयुक्त संजय ने बताया कि आगजनी की घटना के दौरान प्रशासन और पुलिस ने काफी व्यवस्था लगाई थी। जो घटना हुई है, पुलिस उसकी जांच कर रही है, दोषियों के खिलाफ जल्द कार्रवाई की जाएगी।
ये फिल्म का सीन नहीं है
छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले के कलेक्टर और पुलिस कप्तान का कार्यालय है।
राज्य में SC समाज के सबसे बड़े वर्ग सतनामी समाज के आस्था के केंद्र जैत खंभ को अज्ञात लोगों द्वारा तोड़े जाने से समाज नाराज़ था। आज प्रदर्शन करते हुए भीड़ उग्र हो गई और आग लगा दिया pic.twitter.com/uvj16Ti6XG---विज्ञापन---— Devesh Amora (@Deveshtiwari_) June 10, 2024
दोषियों पर होगी कठोर कार्रवाई
इस घटना को लेकर रायपुर रेंज आईजी अमरीश मिश्रा ने बताया कि सभा स्थल से लेकर यहां तक जो भी वैधानिक कार्य किए गए हैं, हर पॉइंट पर कार्रवाई की जाएगी। जांच के बाद दोषियों पर भी कठोर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि कलेक्टर और एसपी की पिछले 15 दिनों से लगातार बैठक चल रही थी। इसके बाद भी यह हादसा हुआ। प्रदर्शनकारियों के नेताओं ने आश्वासन दिया था कि कोई भी ऐसा कार्य नहीं किया जाएगा, जिससे सरकार संपत्ति को हानि हो, लेकिन इसके बाद यह घटना हुई।
यह भी पढ़ें: सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों में बर्दाश्त नहीं की जाएगी जरा भी लापरवाही, छत्तीसगढ़ मंत्री का सख्त निर्देश
दो दर्जन से ज्यादा पुलिसकर्मी हादसे में घायल
अमरीश मिश्रा ने आगे बताया कि इस घटना का जो भी उत्तरदायी है, उस पर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि इस हादसे में करीब दो दर्जन से ज्यादा पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं। जिनका इलाज किया जा रहा है, इनमें से कुछ की हालत गंभीर है। जिनको इलाज के लिए रायपुर भेजा गया है।