Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां पर एक परिवार के चार सदस्यों के शव मिले हैं। इन सभी की मौत रहस्यमयी तरीके से हुई है। घटना की सूचना मिलते ही पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। मरने वालों में पति, पत्नी, बेटा पुत्र और उनकी बेटी है। जानकारी के मुताबिक, मौत के समय उनका घर अंदर से बंद था। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की गंभीरता को समझते हुए मामला दर्ज कर लिया है, जिसकी जांच की जा रही है।
एक साथ 4 लोगों की मौत
छत्तीसगढ़ में महासमुंद के बागबाहरा थाना में 4 लोगों की एक साथ मौत का मामला सामने आया है। मरने वालों में बसंत पटेल (42), पत्नी भारती पटेल (38), कु. सेजल पटेल (11), कियांश पटेल (4) शामिल हैं। इनके शव बागबाहरा के शासकीय हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में मिले हैं। मृतकों का मकान अंदर से बंद था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, बसंत पटेल की फांसी और पत्नी, पुत्र और पुत्री की जहर से मौत हुई है। इसको आत्महत्या के तौर पर देखा जा रहा है।
ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट के जज और SAFEMA अफसर को मिला धमकी भरा पत्र, जानें किसने भेजा?
मौत के कारण का नहीं हुआ खुलासा
जानकारी के मुताबिक, मृतक बसंत पटेल आदिम जाति कल्याण विभाग कार्यालय बागबाहरा में प्यून (भृत्य) के पद पर काम करता था। मामले की सूचना पाकर SP समेत आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। मौत के कारण का अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है। पुलिस मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच में जुट गई है।
इसके अलावा, छत्तीसगढ़ के बालोद जिले से भी एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां पर शादी की खुशियां मामत में बदल गईं। जानकारी के मुताबिक, बारातियों ने एक मामूली कहासुनी के चलते दुल्हन के पक्ष के एक मेहमान को चाकू से गोदकर हत्या कर दी।
ये भी पढ़ें: शादी में दुल्हन के रिश्तेदार को चाकुओं से गोदा, बालोद जिले में हत्यारे बने बाराती