Chhattisgarh Assembly Speaker Dr. Raman Singh: छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के समापन के साथ ही छत्तीसगढ़ में चुनाव संपन्न हो गए। इसके बाद भी प्रदेश में राजनीतिक पार्टियों के नेताओं के बीच बयानबाजी का सिलसिला जारी है। हाल ही में छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ रमन सिंह राजनांदगांव विधानसभा के क्षेत्र के दौरे पर गए। यहां उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कांग्रेस और भूपेश बघेल पर कई तंज कसे। उन्होंने भूपेश बघेल के लोकसभा चुनाव को लेकर कहा कि मोतीलाल वोरा की तरह वो भी यहां से हार कर जाएंगे।
माता भानेश्वरी की जय
---विज्ञापन---आज ग्राम सिंघोला के मिनी स्टेडियम में माँ भानेश्वरी जी की जयंती पर आयोजित प्रदेश स्तरीय महोत्सव एवं आदर्श विवाह कार्यक्रम में शामिल होकर समाज के साथियों को संबोधित किया।
माता भानेश्वरी जी का मंगल आशीर्वाद सदैव इस पूरे क्षेत्र पर बना रहे और सभी के जीवन में… pic.twitter.com/aypWtQs03K— Dr Raman Singh (@drramansingh) May 9, 2024
---विज्ञापन---
विधानसभा अध्यक्ष का भूपेश बघेल पर तंज
राजनांदगांव से भूपेश बघेल के चुनाव लड़ने पर तंज कसते हुए रमन सिंह ने कहा कि यहां पर भूपेश बघेल की हालत खराब है। राजनांदगांव में वह काफी भारी मतों से हार रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि मोतीलाल वोरा की तरह ही भूपेश बघेल भी यहां से चुनाव हार कर जाएंगे। विधानसभा अध्यक्ष ने पूर्व मुख्यमंत्री पर चुटकी लेते हुए कहा कि जो नेता छत्तीसगढ़ नहीं बचा सके, उसे रायबरेली और अमेठी भेजा जा रहा है। ठीक ही है पार्टी के पास कोई कार्यकर्ता भी तो नहीं है।
यह भी पढ़ें: बीजापुर के जंगल में नक्सलियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़, कम से कम 6 नक्सली मारे गए
सभी 11 सीटों पर भाजपा की जीत तय
वहीं छत्तीसगढ़ की लोकसभा सीटों को लेकर उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में जब हमारी सरकार नहीं थी। हम सिर्फ 15 विधानसभा सीटों पर थे तो भी यहां की 9 लोकसभा सीटें जीती थीं। इस बार हमारे 54 से ज्यादा विधायक हैं, भारतीय जनता पार्टी की सरकार है, मोदी की गारंटी पर तेजी से काम हो रहा है। प्रदेश की जनता को पीएम मोदी और सीएम साय पर भरोसा है, इसलिए प्रदेश की सभी 11 लोकसभा सीटें भाजपा ही जीतेगी।