Chhattisgarh Assembly Budget Session 2024: छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र के लिए आज का दिन बहुत ही खास है, क्योंकि आज सदन में 20 साल बाद कोई वित्त मंत्री बजट पेश करेगा। वित्त मंत्री के अनुसार इस बजट में हर वर्ग को साधने की कोशिश की गई है। प्रदेश के बजट में मोदी की गारंटी को देखा जा सकता है। छत्तीसगढ़ के इस बजट में प्रधानमंत्री आवास, महतारी वंदन, नालंदा परिसर के अलावा कृषि, स्वास्थ्य और शिक्षा पर फोकस हो सकता है। साथ ही बजट में इंफ्रास्ट्रक्चर को बढ़ावा दिया जा सकता है। वित्त मंत्री ओपी चौधरी आज सदन में बजट पेश करेंगे।
आज का सूरज नई उम्मीदों भरा दिन लेकर आने वाला है…
छत्तीसगढ़ की उम्मीदों का बजट आने वाला है…यह बजट अमृतकाल की नींव रखेगा, विकसित छत्तीसगढ़ का सपना देखने वाले प्रदेश के हर नागरिक के लिए यह दिन खास है।
आप भी इन पलों के साक्षी बन सकते हैं। देखिए छत्तीसगढ़ के बजट का सीधा प्रसारण… pic.twitter.com/vC18GJ57Gy---विज्ञापन---— CMO Chhattisgarh (@ChhattisgarhCMO) February 8, 2024
वित मंत्री के साथ खास बातचीत
वित मंत्री ओपी चौधरी ने बजट के संबंध में न्यूज24 MP-CG के साथ खास बातचीत की। इस बातचीत में वित मंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ के गरीबों, किसानों, युवाओं और महिलाओं पर फोकस करते हुए काफी बड़ी-बड़ी स्कीम विष्णुदेव साय के नेतृत्व में लाई जा रही है। आने वाले सालों में छत्तीसगढ़ को एक नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए एक शानदार रोड मैप होगा, जिसमें हमारी रणनीति क्या होगी? विजन क्या है? उसके बारे में बताया जाएगा। इसकी झलक आपको बजट में देखने को मिलेगी।
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र में गूंजा महादेव ऐप का मुद्दा, उपमुख्यमंत्री बोले- दोषी को दी जाएगी सजा
क्या होगा बजट का केंद्र बिंदु
छत्तीसगढ़ को आगे ले जाने के लिए आखिर एक बड़ा विजन और रोड मैप कैसा होगा, हमारा यह बजट उसी पर केंद्रित होगा। हमारे बजट का केंद्र अर्थव्यवस्था, लोगों की जिंदगी के कई बिंदु से संबंधित है। राज्य का बजट प्रदेश के हर व्यक्ति के जीवन में प्रभाव डालता है। हम उसे चाहे या ना चाहे, वह प्रभाव डालेगा ही। इसलिए बजट प्रत्येक व्यक्ति के लिए जरूरी होता है। छत्तीसगढ़ की जनता को केंद्र में रखते हुए हम बजट प्रस्तुत करते हैं। इसमें गरीब, किसान, युवा, महिला यह हमारे मुख्य केंद्र बिंदु हैं, इनको केंद्रित करते हुए बजट पेश करेंगे। हमारा फोकस भविष्य की नींव रखने वाले बजट रहेगा, बाकी डिटेल के लिए आपको कुछ देर इंतजार करना पड़ेगा।