Chhattisgarh Assembly Budget Session 2024, रायपुर: छत्तीसगढ़ की विधानसभा बजट सत्र 5 फरवरी को शुरू हुआ, आज (मंगलवार को) इस बजट सत्र का दूसरा दिन था। बजट सेशन के दूसरे वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने सदन में अपना पहला अनुपूरक बजट पेश किया। हालांकि इस बजट को लेकर सदन में विपक्षी नेताओं ने काफी हंगामा किया। जब वित्त मंत्री ओपी चौधरी अनुपूरक बजट पेश कर रहे थे, तभी विधानसभा में विपक्षी नेताओं ने इसके बहिष्कार के नारे लगाने शुरू कर दिए। अंत में विपक्ष के बहिष्कार के बीच बिना चर्चा के तृतीय अनुपूरक बजट पास हुआ।
CG Budget Session 2024 : आज से छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट,राज्यपाल के अभिभाषण से होगी सत्र की शुरुआत | Chhattisgarh Assembly Budget Session 2024 | News24 mpcg | Raman Singh
---विज्ञापन---#CGBudgetSession2024 #OPChaudhary #VishnuDeoSai #RamanSingh #BhupeshBaghel #News24mpcg pic.twitter.com/eb4HIp7lZN
— News24 MP-CG (@News24_MPCG) February 5, 2024
---विज्ञापन---
वित्त मंत्री ने पेश किया अनुपूरक बजट
अनुपूरक बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने कहा कि यह लोकतंत्र की ताकत है कि एक गांव का लड़का राज्य का वित्त मंत्री बना है और राज्य के लिए बजट पेश कर रहा है। इसके बाद उन्होंने अनुपूरक बजट पेश किया, जो 13487 करोड़ का है। इस अनुपूरक बजट में कृषक उन्नति योजना के लिए 12 हज़ार का प्रावधान किया गया है। वहीं पीएम मोदी के महत्वाकांक्षी जनमन योजना के लिए 200 करोड़ का प्रावधान किया गया है। इसके अलावा बिजली बिल हाफ योजना के लिए 32 करोड़ रुपये अलॉट किए गए हैं और सखी सेंटर के लिये 5 करोड़ का प्रावधान रखा है। बता दें कि जनमन योजना के तहत विशेष अनुसूचित जनजाति के विकास के कार्य किए जाएंगे।
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ की साय सरकार शुरू करेगी कृषक उन्नति योजना, किसानों के लिए 12 हजार करोड़ का बजट
अनुपूरक बजट को लेकर हंगामा
वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने बताया कि रामलला प्राण प्रतिष्ठा के बाद से अयोध्या के राम मंदिर के दर्शन के लिए सभी लोग वहां जाना चाहते हैं, ऐसे में रामलला योजना के लिए 15 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। जब वित्त मंत्री ओपी चौधरी यह बजट पेश कर रहे थे, उस वक्त सदन में विपक्ष के सदस्य इसका बहिष्कार कर रहे थे। बता दें कि, विधानसभा में पूरा बजट 9 फरवरी को दोपहर 12:30 बजे प्रस्तुत किया जाएगा। बताया जा रहा है कि इस बार छत्तीसगढ़ का बजट बहुत ही खास होने वाला है, जिसकी पहली झलक हमें आज देखने को मिली।