---विज्ञापन---

छत्तीसगढ़

CM विष्णुदेव साय की जापान में अविनाश तिवारी से मुलाकात, छत्तीसगढ़ में औद्योगिक निवेश की संभावनाओं पर चर्चा

Chattisgarh News:छत्तीसगढ़ के CM विष्णुदेव साय ने जापान में BOYES & MOORES के डायरेक्टर अविनाश तिवारी से निवेश व उद्योग विकास पर चर्चा की।

Author Written By: Namrata Mohanty Updated: Aug 24, 2025 14:06
खबर सुनें
News24 एआई आवाज़

Chattisgarh News: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने अपने जापान प्रवास के दौरान टोक्यो में बॉयस एंड मूर्स इंटरनेशनल कंपनी (BOYES & MOORES INTERNATIONAL COMPANY) जापान के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर एवं बस्तर के गौरव श्री अविनाश तिवारी से सौहार्दपूर्ण मुलाकात की। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ में औद्योगिक निवेश और उद्योग स्थापना की संभावनाओं पर महत्वपूर्ण चर्चा हुई, जिसमें मुख्यमंत्री साय ने राज्य सरकार की निवेश-अनुकूल नीतियों, औद्योगिक आधारभूत ढांचे और निवेशकों को मिलने वाले सहयोग की जानकारी दी।

कौन हैं अविनाश तिवारी?

उल्लेखनीय है कि अविनाश तिवारी, जो मूलतः बस्तर जिले के तोकापाल क्षेत्र के निवासी हैं और नवोदय विद्यालय, बारसूर (दंतेवाड़ा) के पूर्व छात्र रहे हैं, आज जापान की प्रतिष्ठित कंपनी में बोर्ड ऑफ डायरेक्टर के रूप में कार्यरत हैं। उनके पिता डॉ. सुरेश तिवारी सेवानिवृत्त शिक्षक हैं।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें-Chhattisgarh: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का जापान दौरा बना तकनीकी और औद्योगिक सहयोग का सेतु, राज्य की समृद्धि और निवेश पर फोकस

क्या बोले मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय?

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने भरोसा जताया कि अविनाश तिवारी जैसे युवा, जो बस्तर की धरती से निकलकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान बना चुके हैं, की सहभागिता से प्रदेश में उद्योग और रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे। मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि यह गर्व की बात है कि बस्तर की धरती से निकलकर वैश्विक मंच पर पहचान बनाने वाले प्रतिभाशाली युवा अब छत्तीसगढ़ के विकास में योगदान दे रहे हैं।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें- Chhattisgarh: CM विष्णुदेव साय का जापान दौरा, निवेश और इनोवेशन की दिशा में महत्वपूर्ण कदम

First published on: Aug 24, 2025 02:06 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.