रायगढ़: छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग CGPSC ने राज्य सेवा परीक्षा 2022 का रिजल्ट जारी कर दिया है। इस बार के CGPSC की टॉप 10 की लिस्ट में लड़कियों ने बाजी मारी है। इसमें रायगढ़ के वृदांवन की रहने वाली सारिका मित्तल ने CGPSC की परीक्षा में पहली रैंक हासिल की है। परीक्षा का परिणाम छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की ओर से देर रात को जारी किया गया। परीक्षा में टॉप 10 स्थान हासिल करने वाले अभ्यर्थियों में 6 लड़कियां शामिल हैं।
आइए जानते हैं सारिका मित्तल के टॉपर बनने की कहानी
छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग 2022 की परीक्षा टॉप करने वाली सारिका मित्तल ने बताया कि उनका शुरू से ही डिप्टी कलेक्टर बनने का सपना था। सारिका ने बताया कि जब पहली बार उन्होंने बिना तैयारी किए CGPSC की परीक्षा दी थी तब उन्हें सफलता नहीं मिली थी लेकिन उसके बाद उन्होंने मेहनत और लगन से तैयारी करके परीक्षा में सफलता हासिल की।
रोजाना 6 से 8 घंटे करती थीं तैयारी
सारिका के भाई संदीप मित्तल छत्तीसगढ़ में डीएसपी के पद पर तैनात हैं। सारिका ने बताया कि उन्हें इस मुकाम पर पहुंचने में सबसे ज्यादा अपने भाई संदीप मित्तल से प्रेरणा मिली है। सारिका ने प्राथमिक शिक्षा ओपी जिंदल कॉलेज रायगढ़ से पूरी की है और उसके बाद करोड़ीमल कॉलेज दिल्ली यूनिवर्सिटी से बीकॉम की पढ़ाई पूरी करने के बाद CGPSC की तैयारी करने लगी। सारिका बताती हैं कि वह रोजाना 6 से 8 घंटे की तैयारी करती थीं। पढ़ाई के अलावा सारिका को डिस्पोजेबल आइटमों से क्राफ्ट मेकिंग और कुकिंग का शौक भी है। तैयारी के दौरान सारिका सोशल मीडिया का बहुत कम उपयोग करती थीं।
यह भी पढ़ें-छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार का वादा- दोबारा मौका मिला तो 3600 रुपए क्विंटल बिकेगा धान
परिवार का मिला पूरा सहयोग
टॉपर सारिका रायगढ़ के एक संयुक्त परिवार की रहने वाली हैं। उनके पिता अशोक मित्तल बिजनेसमैन हैं वहीं, माता राधा मित्तल हाऊस वाइफ हैं। परीक्षा की तैयारी के दौरान परिवार वालों का पूरा सहयोग मिला। वह बताती हैं कि उन्होंने कभी सोचा भी नहीं था कि पहले ही प्रयास में उनका डिप्टी कलेक्टर बनने का सपना पूरा हो जाएगा।