BJP MP Brijmohan Agarwal Targets Congress: छत्तीसगढ़ के रायपुर दक्षिण विधानसभा में उपचुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां प्रचार- प्रसार में लगी हुई है। इस दौरान पार्टियों के नेताओं एक दूसरे पर आरोप-पत्यारोप का सिलसिला भी जारी है। इसी कड़ी में आज सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस कॉन्फ्रेंस में विभिन्न विषयों पर मीडिया से चर्चा की। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर जमकर वार भी किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने प्रत्याशी बदले हैं इस बार के भी प्रत्याशी फिसड्डी ही निकलेंगे।
“छत्तीसगढ़ के विकास में विप्र समाज का योगदान अमूल्य रहा है। अपनी विद्वत्ता, संस्कार और समाज सेवा के प्रति समर्पण से उन्होंने प्रदेश की प्रगति में अहम भूमिका निभाई है। उनके समर्थन और प्रेरणा से हम निरंतर उन्नति की ओर अग्रसर हैं।
विप्र वाहिनी ब्राम्हण संघ छत्तीसगढ़ एवं अन्य सामाजिक… pic.twitter.com/jw25SDNl8B---विज्ञापन---— Brijmohan Agrawal (@brijmohan_ag) November 10, 2024
सांसद बृजमोहन अग्रवाल का कांग्रेस पर वार
सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि कांग्रेस ने चुनावी मैदान में 9वां प्रत्याशी उतार दिया है। कांग्रेस का तो ओपनिंग बैट्समैन ही चुनाव में फिसड्डी निकल गया। कांग्रेस ने इस बाद प्रत्याशियों को बदला है, लेकिन इस बार के भी प्रत्याशी फिसड्डी ही निकलेंगे। कांग्रेस दक्षिण विधानसभा को पर्यटन स्थल समझती है। चुनाव से 15 दिन पहले घूमने आती है, इसके बाद उनका पता नहीं चलता। ऐसे लोगों को दक्षिण की जनता क्यों स्वीकार करेगी।
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में साकार हो रहा बेहतर स्कूल का सपना! पीएमश्री योजना से हासिल हो रहे लक्ष्य
5000 करोड़ से अधिक के विकास कार्य
इस दौरान सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि यहां रायपुर का स्वरूप सुनील सोनी की वजह से है। सुनील सोनी ने विभिन्न पदों पर रहकर शहर का विकास किया है। मुझे भी यहां की जनता ने तीन बार विपक्ष में रहकर जीत दिलाई है। भूपेश बघेल, टी एस सिंह देव, चरण दास महंत सभी दक्षिण विधानसभा घूमने आए। कांग्रेस के पूर्व प्रत्याशी राम सुंदर दास ने कांग्रेस क्यों छोड़ी? क्योंकि कांग्रेस ने उनका अपमान किया। उन्होंने बताया कि 5000 करोड़ से अधिक के विकास कार्य 24 सालों में दक्षिण विधानसभा में हुए हैं। सुनील सोनी सरल साफ चेहरा है, कोई उन पर आरोप नहीं लगा सकता है।