---विज्ञापन---

Sanjay Tripathi Murder: कोटा-भरनी मुख्य मार्ग में लावारिस हालात में मिली कार, गोलियों की गड़गड़ाहट से गूंजा था बिलासपुर

बिलासपुर: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में हिस्ट्रीशीटर संजू उर्फ प्राण नाथ त्रिपाठी हत्याकांड में पुलिस के हाथ अहम सुराग लगा है। पुलिस को शक था, कि हत्यारे रायपुर की ओर भागे हैं, इसलिए वह टोल नाका में लगे सीसीटीवी फुटेज चेक करते रहे। इसके अलावा एक नीले कलर की कार भरनी परसदा गांव में पोड़ी रोड […]

Edited By : Yashodhan Sharma | Updated: Dec 15, 2022 16:00
Share :

बिलासपुर: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में हिस्ट्रीशीटर संजू उर्फ प्राण नाथ त्रिपाठी हत्याकांड में पुलिस के हाथ अहम सुराग लगा है। पुलिस को शक था, कि हत्यारे रायपुर की ओर भागे हैं, इसलिए वह टोल नाका में लगे सीसीटीवी फुटेज चेक करते रहे। इसके अलावा एक नीले कलर की कार भरनी परसदा गांव में पोड़ी रोड पर मिली है।

पुलिस को शक है, कि हत्यारे जिस कार में सवार होकर पहुंचे थे, यह वही कार पुलिस के हाथ लग गई है। शुरुआती जांच में पता चला है, कि कार का नंबर प्लेट बदला गया है। अब यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि शूटर बिलासपुर-कोटा रोड से भागने में कामयाब हो गए हैं।

---विज्ञापन---

वहीं संजू त्रिपाठी हत्याकांड का मुख्य संदेही संजू के भाई कपिल त्रिपाठी ने बुधवार के दिन शाम 4:00 बजे अपनी पत्नी को फोन कर यह बात बताई थी, कि उसकी हत्या हो सकती है, इसलिए वह शहर से बाहर भागना चाहता है। उसने पत्नी को बैग पैक कर गार्ड को देने के लिए कहा था।

इधर पुलिस को शक है कि इस हत्याकांड के पीछे संजू त्रिपाठी के ही भाई कपिल त्रिपाठी की भूमिका हो सकती है, क्योंकि घटना के बाद से कपिल त्रिपाठी फरार हो गया है। उसका लोकेशन भिलाई के आसपास मिली है। फरार होने से पहले कपिल त्रिपाठी ने अपने घर में मौजूद सीसीटीवी का डीवीआर भी डिलीट कर दिया था। संजू त्रिपाठी का भाई कपिल त्रिपाठी भी आदतन अपराधी है।

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Yashodhan Sharma

First published on: Dec 15, 2022 03:56 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें