---विज्ञापन---

छत्तीसगढ़

Bilaspur Road Accident: ट्रैक्टर ने बाइक को मारी टक्कर, एक की मौत, 2 की हालत गंभीर

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के रतनपुर थाने इलाके में एक सड़क हादसा हो गया। यहां एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। मिली जानकारी के मुताबिक युवक बाइक से कोरबा जाने को निकला था। वीरेन्द्र गंधर्व रतनपुर थाना क्षेत्र के लिमहा का रहने वाला था। […]

Author Edited By : Yashodhan Sharma Updated: Dec 17, 2022 18:32

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के रतनपुर थाने इलाके में एक सड़क हादसा हो गया। यहां एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत हो गई।

मिली जानकारी के मुताबिक युवक बाइक से कोरबा जाने को निकला था। वीरेन्द्र गंधर्व रतनपुर थाना क्षेत्र के लिमहा का रहने वाला था। गांव से कुछ दूर कोरबी हरदीपारा के पास घटना हुई है। सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक सवार युवक को चपेट में लिया. ट्रैक्टर को जब्त कर मामले की जांच में रतनपुर पुलिस जुटी है।

---विज्ञापन---

बता दें कि रतनपुर क्षेत्र के लिमहा में रहने वाले वीरेंद्र गंधर्व(38) किसान थे। शुक्रवार की सुबह वे अपने परिचित जयराम गंधर्व और गुड्डू विश्वकर्मा को लेकर कोरबा जा रहे थे। बाइक सवार युवक सुबह 10 बजे ग्राम कोरबी के हरदीपारा पहुंचे थे। इसी दौरान सामने से धान लेकर आ रहे ट्रैक्टर के चालक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार तीनों युवक सड़क पर गिर गए।

इस दौरान तेज रफ्तार ट्रैक्टर अनियंत्रित हो गया। ट्रैक्टर की चपेट में आकर वीरेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, जयराम और गुड्डू गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना पर वीरेंद्र के स्वजन मौके पर पहुंच गए। वहीं, आसपास के लोगों ने घायलों को अस्पताल भेजकर इसकी सूचना रतनपुर पुलिस को दी। इस पर पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पीएम कराया है। पुलिस ट्रैक्टर चालक की तलाश कर रही है।

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Yashodhan Sharma

First published on: Dec 17, 2022 06:32 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें