---विज्ञापन---

छत्तीसगढ़

बीजापुर में बड़ा नक्सली हमला, IED ब्लास्ट में सड़क पर बन गया गड्ढा

छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सली हमला हुआ है। IED ब्लास्ट के बाद सड़क पर बड़ा गड्ढा बन गया है और एक गाड़ी क्षतिग्रस्त हुई है। जवानों ने पुलिस के साथ मिलकर इलाके को घेर लिया है।

Author Edited By : Avinash Tiwari Updated: Mar 23, 2025 19:21

सुरेश पर्तागिरी, बीजापुर

छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सली हमला हुआ है। इस हमले में पिकअप को निशाना बनाया गया है। जहां विस्फोट हुआ, वहां सड़क पर बड़ा गड्ढा बन गया और पिकअप गाड़ी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है। इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि विस्फोट कितना खतरनाक था। इसके बाद सेना और पुलिस ने मिलकर इलाके की घेराबंदी की है।

---विज्ञापन---

बताया जा रहा है कि बीजापुर और भोपालपटनम के बीच एक वाहन में आई डी ब्लास्ट हुआ है। यह ब्लास्ट गोरला नाला के पास हुआ है। माओवादियों ने यह हमला किया है। भोपालपट्टनम नेशनल हाइवे पर नक्सलियों ने जवानों के पिकअप वाहन को निशाना बनाकर विस्फोट किया है।

रिपोर्ट्स की मानें तो विस्फोट के बाद जवानों पर नक्सलियों ने फायरिंग भी की है और इसमें कुछ जवानों के घायल होने की खबर है। हालांकि अभी तक इस पूरी घटना की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। बताया जा रहा है कि पिकअप वाहन में एसटीएफ के जवान सवार थे, जो सर्च आपरेशन से लौट रहे थे। यह विस्फोट इतना शक्तिशाली था कि सड़क उखड़ गई और पिकअप भी क्षतिग्रस्त हो गया। घटना की जानकारी मिलने के बाद बड़ी संख्या में फोर्स पहुंची और इलाके में सर्च अभियान शुरू कर दिया गया।

---विज्ञापन---

शनिवार को झारखंड में शहीद हुआ था एक जवान

वहीं शनिवार को झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम (चाईबासा) जिले के छोटानागरा थाना क्षेत्र में भी नक्सलियों द्वारा IED में विस्फोट के कारण दो सीआरपीएफ के जवान घायल हो गए थे। दोनों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया था लेकिन सब-इंस्पेक्टर सुनील कुमार मंडल शहीद हो गए।

हेड कांस्टेबल पार्थ प्रतिम डे भी गंभीर रूप से घायल हो गए थे, जिनका इलाज चल रहा है। सुरक्षा बलों का दस्ता जंगल में नक्सल विरोधी सर्च ऑपरेशन चला रहा था, इसी दौरान दोपहर के वक्त IED ब्लास्ट हुआ था। विस्फोट के तुरंत बाद घायल जवानों को एयरलिफ्ट कर रांची लाया गया, जहां डॉक्टरों ने सुनील कुमार मंडल को मृत घोषित कर दिया।

HISTORY

Edited By

Avinash Tiwari

First published on: Mar 23, 2025 07:11 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें