Ed Raid Bhupesh Baghel House : छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम और AICC महासचिव भूपेश बघेल के घर पर प्रवर्तन निदेशालय ने सोमवार को छापा मारा। दिनभर चली जांच में ईडी की टीम को उनके घर से 32-33 लाख रुपये कैश मिले हैं। उनके घर से निकले ईडी की टीम पर भूपेश बघेल के समर्थकों का गुस्सा फूट गया। समर्थकों ने ईडी की टीम के रास्ते को रोकने की कोशिश की और उनके खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
पूर्व सीएम भूपेश बघेल और उनके बेटे चैतन्य बघेल के भिलाई-3 पदुमनगर स्थित घर पर सुबह 8 बजे ईडी के अधिकारी चार गाड़ियों से पहुंचे। ईडी ने उनके घर के चप्पे-चप्पे की छानबीन की। दोपहर बाद में बघेल के घर से मिले नोट और सोने को जांचने के लिए मशीनें मंगाई गईं। प्रदेशभर में कांग्रेस मंगलवार को इस छापेमारी कार्रवाई के विरोध में बीजेपी और ईडी का पुतला जलाएगी।
यह भी पढ़ें : भूपेश बघेल के बेटे के घर ED की रेड, खंगाले जा रहे 14 ठिकाने, जानें किस मामले में हुई कार्रवाई?
#WATCH | Durg: Following the ED raids at his residence, former Chhattisgarh CM Bhupesh Baghel addresses his supporters.
---विज्ञापन---“…In this time of crisis, you stood firm. I thank you with folded hands,” he says. pic.twitter.com/jFvpcbO0SD
— ANI (@ANI) March 10, 2025
ईडी को मिली 33 लाख नकदी
भूपेश बघेल के घर में ईडी ने करीब 10 घंटे तक जांच पड़ताल की, जिसमें 33 लाख रुपये नकदी मिली। ईडी की टीम अपने साथ कैश और जरूरी दस्तावेज लेकर चली गई, जिसमें मंतूराम मामले की पेनड्राइव भी शामिल है। जब ईडी के अफसर उनके घर से निकले तो भूपेश बघेल के समर्थकों ने उनका रास्ता रोक लिया, जिससे अफसरों और कार्यकर्ताओं में झड़प हो गई।
#WATCH | Durg, Chhattisgarh: A team of Enforcement Directorate (ED) officials was allegedly attacked while they were coming out of the residence of former Chhattisgarh Chief Minister Bhupesh Baghel after a day-long search. Their car was surrounded and briefly stopped from leaving… pic.twitter.com/SdxxJaTrfJ
— ANI (@ANI) March 10, 2025
भूपेश बघेल ने अपने समर्थकों का जताया आभार
दुर्ग में अपने आवास पर ईडी की छापेमारी के बाद छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने अपने समर्थकों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि इस संकट की घड़ी में आप मजबूती से खड़े रहे। मैं हाथ जोड़कर आपका आभार व्यक्त करता हूं। ED की जांच पर भूपेश बघेल ने कहा कि किसी की हिम्मत नहीं कि वो मुझे छू सके।
यह भी पढ़ें : ‘स्वास्थ्य मंत्री रिश्तेदार हैं..ट्रांसफर करवा दूंगा’, सिविल सर्जन पर बिफरे डॉक्टर-नर्स
ईडी की जांच पर क्या बोले भूपेष बघेल?
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रेसवार्ता कर कहा कि सुबह-सुबह मेरे निवास पर अधिकारी पहुंच गए थे और मुझे विधानसभा जाने से मना किया गया। मोबाइल मांगा तो नहीं दिया और बात करने से मना कर दिया। अभिषेक सिंह के एक मामले की फाइल थी, वो जांच में मिले सोना चांदी नहीं ले गए। 33 लाख रुपये कैश मिले और हमने इसका हिसाब देने की बात की है। ईडी की टीम ने पत्नी, बेटे-बहू की अलमारी खंगाल ली, लेकिन उनको कुछ नहीं मिला। विधानसभा में सवाल पूछना अपराध हो गया है। मैंने विधानसभा में विजय शर्मा से सवाल किया, उसके बाद ED भेज दिया गया।
बदनाम करने के लिए इस तरह की कार्रवाई हो रही : पूर्व सीएम
उन्होंने आगे कहा कि भाजपा की बौखलाहट की वजह से ये छापा मारा गया। प्रताड़ित और बदनाम करने के लिए इस तरह की कार्रवाई हो रही है। उनको कुछ नहीं मिला, इसलिए शाम तक कार्रवाई खत्म हो गई। मुझे पंजाब का प्रभार दिया गया, ये भी मेरे यहां छापे की वजह है। घर में कितनी संपत्ति है, इस संबंध में पूछताछ की गई। भूपेश बघेल के हाथ को दबाने की ताकत किसी में नहीं है। भूपेश बघेल हारने से नहीं डरता है।