Elephant Alert App: छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल सरकार ने जंगलों में हाथियों की हरकत की निगरानी करने के लिए एक खास ऐप लॉन्च किया है। एआई (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) आधारित छत्तीसगढ़ एलीफैंट ट्रैकिंग एंड अलर्ट ऐप बनाया गया है। सरकार की मंशा है कि इससे जंगलों के पास रहने वाले ग्रामीणों को लाभ मिलेगा।
इन इलाकों के लोगों को होगा बड़ा फायदा
जानकारी के मुताबिक, धमतरी और गरियाबंद जिले के ग्रामीण इससे बड़े पैमाने पर लाभांवित हो रहे हैं। बताया गया है कि बीते करीब तीन महीनों से उदंती सीतानदी टाइगर रिजर्व में इस ऐप का प्रयोग किया जा रहा है। यह ऐप 10 किलोमीटर के क्षेत्र में हाथियों की मूवमेंट का अलर्ट ग्रामीणों के मोबाइल पर भेजता है।
प्रदेश में हाथियों के मूवमेंट की हाईटेक मॉनिटरिंग शुरू
– ए.आई. आधारित ‘छत्तीसगढ़ एलीफेंट ट्रैकिंग एंड अलर्ट एप’ किया गया है विकसित
---विज्ञापन---– उदंती सीतानदी टाइगर रिजर्व में ग्रामीणों को मोबाइल पर मिल रहा है अलर्ट#छत्तीसगढ़_सरकार_भरोसे_की_सरकार #CGModel#Chhattisgarh @ForestCgGov pic.twitter.com/BzlvcMofJG
— Jansampark CG (@DPRChhattisgarh) June 7, 2023
हाथियों की मूवमेंट पर रहेगी नजर
सरकार की ओर से बताया गया है कि जैसे ही हाथियों का इलाके में मूवमेंट होगा, वैसे ही ग्रामीणों के मोबाइल पर ऐप के जरिए अलर्ट भेजा जाएगा। इसके बाद गांव वाले अपने बचाव में काम कर सकते हैं। साथ ही जान माल की हानि को भी कम सकते हैं। इसके लिए ग्रामीणों के मोबाइल नंबर और जीपीएस लोकेशन का पंजीकरण कराना जरूरी होता है।
एआई टेक्नोलॉजी से बना है ये ऐप
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के आधार पर इस ऐप को बनाया गया है। यह ऐप हाथियों को ट्रैक करने वाले कर्मचारियों से मिलने वाले इनपुट के आधार पर काम करता है। बताया गया है कि जंगलों के किनारे रहने वाले ग्राणीमों को हाथियों से काफी नुकसान होता है। उनकी खेती प्रभावित होने के साथ-साथ उनकी जान पर भी बन आती है।