बलरामपुर: छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव की तैयारी जोर-शोर से शुरू हो गई है। चुनाव आयोग कई जिल्ली में कार्यशाला लगाकर लोगों को वोटिंग के प्रति जागरुक कर रहा है। इसी सिलसिले में बलरामपुर कलेक्टर रिमिजियुस एक्का के निर्देशन में एक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कलेक्टर रिमिजियुस एक्का के निर्देशन में समाज कल्याण विभाग द्वारा मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत जिले में 80 वर्ष या इससे अधिक आयु के वृद्धजनों के बीच मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन ग्राम पंचायत भेलवाडीह में किया गया। कार्यक्रम में वृद्धजनों का रोली टीका लगाकर सम्मानित किया गया एवं उन्हें छड़ी वितरण किया गया।
मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत सभी को चुनाव के समय मतदान आवश्यक रूप से करने एवं परिवार के लोगों को भी मतदान कराने हेतु जागरूक किया गया। कार्यक्रम में उप संचालक समाज कल्याण विभाग, समाज शिक्षा संगठन, ग्राम पंचायत सचिव, सरपंच एवं पंचायत के वृद्धजनों के साथ अन्य ग्रामीणजन उपस्थित थे।