रायपुर: मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के नेतृत्व वाले छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा स्वास्थ्य सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए आम लोगों को सस्ती दर पर दवाईयां उपलब्ध कराने हेतु प्रारंभ की गई। श्री धनवंतरी मेडिकल स्टोर्स सभी जरूरतमंद लोगों के लिए अत्यंत मददगार साबित हो रहा हैं। यह योजना खास करके समाज के निम्न, मध्यम वर्ग के अलावा मेहनत मजदूरी कर जीवन यापन करने वाले लोगों को न्यूनतम दर पर दवाईयां उपलब्ध कराने का कारगर माध्यम बन गया है। जो गंभीर बीमारियां से ग्रस्त होने के बावजूद समय पर पैसे की प्रबंध नहीं होने के कारण दवाई नहीं खरीद पाते थे। अब उन्हें बाजार में मिलने वाली दवाईयो की तुलना में बहुत ही कम दाम में न्यूनतम दर पर आसानी से दवाईयां उपलब्ध हो जा रही हैं।
उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा आम जनता के जरूरतों को समझते हुए आज ही के दिन राज्य के नगरीय क्षेत्रो में श्री धनवंतरी मेडिकल स्टोर्स योजना की शुरूआत की गई थी। इसके शुरूआत होने से उपभोक्ताओं को निजी दवाई दुकानो में मनमानी तरीके से दवाईयों की दर वसूले जाने की समस्या से भी निजात मिल रही है। बालोद जिले के सभी 08 नगरीय निकायों मे एक-एक श्री धनवंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर सहित जिले में संचालित कुल 08 श्री धनवंतरी जेनरिक मेडिकल स्टोर्स से अब तक कुल 28 हजार उपभोक्ता बहुत ही कम दर पर दवाई खरीद कर इस योजना से लाभान्वित हो चुके हैं।
जिला मुख्यालय बालोद के जिला चिकित्सालय परिसर में स्थित श्री धनवंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर्स से सस्ती दवाई खरीद कर जिले के डौण्डी ब्लाक के लिमउडीह निवासी नागेन्द्र कुमार एवं बालोद विकासखण्ड के ग्राम नर्रा निवासी शिवकुमार ने इस योजना की सराहना की है। नागेन्द्र ने बताया की उसने धनवंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर्स से आज बहुत ही कम दर पर दवाई खरीदी है। उन्होने कहा कि निजी मेडिकल स्टोर्स में 400 रूपये में मिलने वाली जेनेरिक दवाई को उन्होने मात्र 100 रूपये मे खरीदी है। ग्रामीण नागेन्द्र ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा राज्य की जनता की वास्तविक जरूरतों को समझते हुए नगरीय क्षेत्रो में श्री धनवंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर्स की शुरूआत कर राज्य की जनता को संजीवनी प्रदान करने का कार्य किया गया है।
उन्होंने कहा कि श्री धनवंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर्स के प्रारंभ होने के पूर्व मेरे जैसे अनेक मेहनत, मजदूरी कर जीवन यापन करने वाले लोग गंभीर बीमारी से ग्रसित हो जाने के उपरांत भी निजी मेडिकल स्टोर्स से मिलने वाली महंगी दवाईयों तथा समय पर पैसे की प्रबंध नहीं होने के कारण दवाई नहीं खरीद पाते थे। लेकिन आज छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा श्री धनवंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर्स की शुरूआत करने से शारीरिक परेशानी एवं बीमारी से ग्रसित होने पर तत्काल बहुत ही सस्ती दर पर दवाई खरीद रहें है।
इस योजना की सराहना नर्रा निवासी श्री शिवकुमार वर्मा ने भी की है। उन्होंने कहा कि जिला मुख्यालय बालोद के जिला चिकित्सालय में स्थित श्री धनवंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर्स से आज उन्होंने निजी दवाई दुकान में मिलने वाली 30 रूपये की दवाई को 10 रूपये में खरीदी है। शिवकुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के द्वारा श्री धनवंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर्स की शुरूआत करके आम जनता तथा खास करके मजदूरांे, किसानों आदि रोज मेहनत मजदूरी करके जीवन यापन करने वाले लोगों को बहुत ही सस्ती दर पर दवाई उपलब्ध कराकर उनका स्वास्थ्य सुरक्षा सुनिश्चित कराने का सराहनीय कार्य किया है।