---विज्ञापन---

छत्तीसगढ़

‘बघेल ही होंगे चुनाव में चेहरा, मेरा चुनाव लड़ने का मन नहीं’, टीएस सिंहदेव का बड़ा ऐलान

रायपुर: इस साल छत्तीसगढ़ में विधानसभा के चुनाव होने हैं। सभी दल अपनी-अपनी तैयारियों में जुट गई हैं। इस बीच प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने बड़ा ऐलान कर दिया है। टीएस सिंहदेव ने कहा कि अगले चुनाव में भूपेश बघेल ही मुख्यमंत्री का चेहरा होंगे। स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव राजनांदगांव में एक निजी […]

Author Edited By : Gyanendra Sharma Updated: May 12, 2023 14:06
t s singh deo

रायपुर: इस साल छत्तीसगढ़ में विधानसभा के चुनाव होने हैं। सभी दल अपनी-अपनी तैयारियों में जुट गई हैं। इस बीच प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने बड़ा ऐलान कर दिया है। टीएस सिंहदेव ने कहा कि अगले चुनाव में भूपेश बघेल ही मुख्यमंत्री का चेहरा होंगे। स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव राजनांदगांव में एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे।

उन्होंने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि आने वाले 2023 विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की तरफ से मुख्यमंत्री का चेहरा भूपेश बघेल ही होंगे साथ ही उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री का चेहरा या तो पीसीसी अध्यक्ष होते हैं या जो वर्तमान में मुख्यमंत्री होते हैं। इसके मद्देनजर वर्तमान में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल हैं और वह कांग्रेस की तरफ से मुख्यमंत्री का चेहरा होंगे। स्वास्थ्य मंत्री ने मेडिकल कॉलेज अस्पताल के विभिन्न मुद्दों पर भी सवालों के जवाब दिए। चुनाव नहीं लड़ने के सवाल पर टीएस सिंहदेव ने कहा कि- मैंने यह नहीं कहा कि मैं चुनाव नहीं लडूंगा, मैंने कहा था कि चुनाव लड़ने का इस बार मेरा मन नहीं है।

---विज्ञापन---

First published on: May 12, 2023 02:06 PM

संबंधित खबरें