Chhatishgarh: छत्तीसगढ़ के सुकमा में आयोजित सार्वजनिक कार्यक्रम ‘जन दर्शन शिविर’ के दौरान 34 नक्सलियों ने सरेंडर किया है। इनमें तीन कैडर लेवल के नक्सली हैं, जिन पर एक-एक लाख रुपए का इनाम था।
सुकमा के पुलिस अधीक्षक सुनील शर्मा ने बताया कि इन नक्सलियों ने मुख्य धारा में आने की इच्छा जताई है। जन दर्शन शिविर का सकारात्मक असर देखने को मिल रहा है।
कुल 33 नक्सलियों, जिसमें 1 लाख रुपये के नकद पुरस्कार वाले 3 कैडर शामिल हैं, ने सुकमा जिले में सुरक्षा बलों के सामने आत्मसमर्पण किया। प्रतिबंधित संगठन के कैडरों ने जिले के डबमारका में आयोजित 'जन दर्शन' शिविर के दौरान आत्मसमर्पण किया: सुकमा SP सुनील शर्मा, छत्तीसगढ़ pic.twitter.com/69obNIDV19
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 15, 2023
---विज्ञापन---
नक्सलियों में ये हैं बड़े नाम
सरेंडर करने वालों में दंडकारण्य आदिवासी किसान मजदूर संगठन के अध्यक्ष दिरदो मुदा, नक्सल के सांस्कृतिक संगठन चेतना नाट्य मंडली के अध्यक्ष हिड़मा और मिलिशिया कमांडर वाजम हिड़मा बड़े नाम हैं। इन पर सुरक्षा बलों ने एक-एक लाख का इनाम घोषित किया था।
पुलिस का कहना है कि नक्सली प्रतिबंधित संगठन की विचारधारा से नाराज थे। इसलिए उन्होंने सरेंडर किया और मुख्य धारा में जीवन बिताने की बात कही है। बताया गया कि सरेंडर करने वाले नक्सली सुकमा जिले के किस्ताराम इलाके में हुई पूर्व की घटनाओं में शामिल थे।
शिविर से प्रभावित हो रहे लोग
एसपी सुनील शर्मा ने कहा कि डब्बामरका में जन दर्शन शिविर का आज तीसरा दिन था। इन शिविरों से लोगों पर सकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है।
यह भी पढ़ें: Chhattisgarh:मेरा दिल दहल गया, भाजपा नेता की हत्या पर बोले जेपी नड्डा, कहा- बघेल सरकार में बढ़े नक्सली हमले
और पढ़िए – प्रदेश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें