---विज्ञापन---

छत्तीसगढ़

Chhattisgarh: कांकेर में तीन हार्डकोर नक्सली गिरफ्तार, दो पर था 8-8 लाख का इनाम, निशानदेही पर IED बरामद

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में जिला रिजर्व गार्ड (DRG) और सुरक्षा बलों (CRPF) के संयुक्त अभियान तीन हार्डकोर नक्सली गिरफ्तार किए गए हैं। उनके पास से एक आईईडी बरामद किया गया है। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार हुए तीन नक्सलियों में दो पर 8-8 लाख रुपए का इनाम घोषित था। कांकेर के पुलिस अधीक्षक […]

Author Published By : Bhola Sharma Updated: May 21, 2023 17:14
Chhattisgarh, hardcore Naxals, Kanker News
Chhattisgarh

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में जिला रिजर्व गार्ड (DRG) और सुरक्षा बलों (CRPF) के संयुक्त अभियान तीन हार्डकोर नक्सली गिरफ्तार किए गए हैं। उनके पास से एक आईईडी बरामद किया गया है। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार हुए तीन नक्सलियों में दो पर 8-8 लाख रुपए का इनाम घोषित था।

कांकेर के पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा ने बताया कि डीआरजी और सीआरपीएफ की 30वीं बटालियन रविवार को कोयबलीबेड़ा पुलिस थाना क्षेत्र के जंगल में सर्च ऑपरेशन चला रहे थे। इस दौरान नक्सली पुलिस को देखते ही भागने लगे। घेराबंदी की तीन लोगों को पकड़ा गया। इनके कब्जे से एक वॉकी-टॉकी, एक टॉर्च और 6 हजार रुपए बरामद किए गए हैं।

---विज्ञापन---

दो कांकेर और एक बीजापुर का रहने वाला

एसपी ने बताया कि नक्सलियों से पूछताछ की गई। जिसके आधार पर चिलपरस दुड़ता रोड पर लगाए गए आईईडी को बरामद किया गया। तीनों आरोपियों की पहचान कांकेर के कोयलीबेड़ा निवासी पीलूराम आंचला उर्फ सालिक राम (35 साल), पुनाऊ राम मांडवी (22 साल) और बीजापुर के रहने वाले रमेश पुनेम उर्फ बुधरू (25 साल) के रूप में की गई।

तीनों पर दर्ज हैं कई मामले

पीलूराम उत्तरी बस्तर डिवीजन की कंपनी नंबर 5 का सेक्शन ए का उप कमांडर था। पुनेम कंपनी नंबर 5 का सदस्य था। दोनों पर 8-8 लाख रुपए का इनाम था। पीलूराम के खिलाफ हत्या और हत्या के प्रयास के मामले दर्ज हैं, जबकि पुनेम हत्या के प्रयास के मामले में वांछित चल रहा था।

यह भी पढ़ेंJammu-Kashmir: जी-20 की बैठक से पहले NIA की बड़ी कार्रवाई, जैश-ए-मोहम्मद का आतंकी गिरफ्तार

First published on: May 21, 2023 05:14 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.