---विज्ञापन---

प्रदेश

Chhattisgarh: कार शोरूम के पीछे लाश मिलने से मचा हड़कंप, मर्डर के बाद चेहरे पर डाला था एसिड

रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से सनसनीखेज मामला सामने आया है। शहर के सरोना स्थित कार शोरूम के पीछे सुबह-सुबह युवक की लाश मिलने से हड़कंप मच गया। हत्या के बाद शव पर डाला एसिड युवक के सिर पर लोहे की भारी वस्तु से वार कर बेरहमी से मार डाला। इसके बाद आरोपी यहीं नहीं […]

Author Edited By : Yashodhan Sharma Updated: Feb 26, 2024 00:25
Murder

रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से सनसनीखेज मामला सामने आया है। शहर के सरोना स्थित कार शोरूम के पीछे सुबह-सुबह युवक की लाश मिलने से हड़कंप मच गया।

हत्या के बाद शव पर डाला एसिड

युवक के सिर पर लोहे की भारी वस्तु से वार कर बेरहमी से मार डाला। इसके बाद आरोपी यहीं नहीं थमा उसने मृतक की पहचान छिपाने के लिए उसके चेहरे में एसिड डाल दिया।

---विज्ञापन---

ऑटो चालक था मृतक

युवक की लाश मिलने की सूचना पर जांच के लिए पुलिस पहुंची, जिसमें मृतक की पहचान चंदन (छुट्टन) यादव निवासी भैंसथान सरोना के रूप में हुई हैं। मृतक ऑटो चलाने का काम करता था।

जांच में जुटी पुलिस

हत्या ऑटो के पेचकस या जैक रॉड से किया जाना माना जा रहा है। मृतक के चेहरे पर ऑटो की बैटरी से एसिड निकालकर डाल गया है। डीडी नगर थाना पुलिस मामले में जरूरी कार्रवाई कर जांच में जुटी हुई है।

---विज्ञापन---

drlauryn.com

First published on: Sep 25, 2022 03:47 PM

संबंधित खबरें