बिलासपुर: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर के सरकण्डा इलाके में महिला डॉक्टर से ऑनलाइन ठगी का अजीबो-गरीब मामला सामने आया है। इस ठगी में महिला डॉक्टर के बिना लिंक ओटीपी शेयर किए ही बैंक खाते से एक लाख 95 हजार रुपए पार हो गए। मोबाइल में लगातार आ रहे मैसेज से महिला डॉक्टर को ऑनलाइन फ्रॉड होने का खुलासा हुआ।
सरकण्डा पुलिस के अनुसार अशोक नगर चौक निवासी डा . पूजा चौरसिया जिला अस्पताल में पदस्थ हैं। उन्होंने थाने में रिपोर्ट लिखाई है, कि 15 से 17 अगस्त के बीच उनके मोबाइल में बैंक ऑफ इंडिया से 21 मैसेज आए, जिनमें अलग अलग किश्तों में 1 लाख 95 हजार रुपए खाते से डेबिट हो गए। लेकिन उनके पास न तो कोई लिंक मैसेज आया है और न ही उन्होंने किसी को ओटीपी है। उसके बाद भी उनके साथ ऑनलाइन ठगी कर ली है।
इस प्रकरण पर महिला डाक्टर ने सरकंडा थाना में रिपोर्ट दर्ज करवाया। वहीं ठगी की शिकार महिला बैंक से संतोषप्रद जवाब नहीं मिलने पर नाराज हैं। इस संबध में थाना प्रभारी उत्तम साहू ने बताया कि ऑनलाइन की ठगी का अपराध थाने में रिपोर्ट दर्ज किया गया है और पुलिस ने आगे की विवेचना शुरू कर दी है।