राजनांदगांव: छत्तीसगढ़ राज्य के कैबिनेट मंत्री और डोंगरगढ़ विधायक भुनेश्वर बघेल रविवार को अपने विधानसभा क्षेत्र डोंगरगढ़ के एक दिवसीय प्रवास पर थे। यहां उन्होंने गांधी जयंती पर आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत की।
इस अवसर पर डोंगरगढ़ विधानसभा के ग्राम पंचायत बछेराभाटा में साहू समाज के भवन का भूमिजन भी विधायक के द्वारा किया गया।
अभी पढ़ें – Punjab: वादों पर खरा उतरती मान सरकार, मंडी में फसलों का तुरंत हो रहा भुगतान
वहीं मीडिया से चर्चा करते हुए विधायक भुनेश्वर बघेल ने कहा कि सत्य और अहिंसा के मार्ग पर चल कर जिन्होंने हमारे देश को आजादी दिलाई और जय जवान जय किसान का नारा देने वाले ऐसे महा पुरुष महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की आज जयंती है।
वहीं आगे विधायक ने सीएम भूपेश बघेल द्वारा ग्राम सभा की शुरुआत करने पर कहा की महात्मा गांधी द्वारा ग्राम स्वराज की स्थापना की गई थी। उनके सोच के अनुरूप स्वच्छता और ग्राम स्वराज इन सब रास्तों पर प्रदेश की कांग्रेस सरकार चलती रही है।
अभी पढ़ें – प्रदेश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Edited By