---विज्ञापन---

प्रदेश

Chhattisgarh: तालाब में तैरती मिली लाश, इलाके में फैली सनसनी

मनोज यादव, कोरबा: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के उरगा थाना अंतर्गत ग्राम साजापानी स्थित कलशबोरा तालाब में सुबह के वक्त एक लाश तैरती हुए देखी गई। घटना के बाद इलाके में फैली सनसनी फैल गई और देखते ही देखते ग्रामीणों की भीड़ लग गई। घण्टों बाद कवायद के बाद लाश की शिनाख्त साजापानी केनाभांठा निवासी […]

Author Edited By : Yashodhan Sharma Updated: Apr 4, 2025 16:11
लाश
लाश

मनोज यादव, कोरबा: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के उरगा थाना अंतर्गत ग्राम साजापानी स्थित कलशबोरा तालाब में सुबह के वक्त एक लाश तैरती हुए देखी गई। घटना के बाद इलाके में फैली सनसनी फैल गई और देखते ही देखते ग्रामीणों की भीड़ लग गई। घण्टों बाद कवायद के बाद लाश की शिनाख्त साजापानी केनाभांठा निवासी कलेश्वर प्रसाद के रूप में हुई।

वहीं सूचना मिलते ही मृतक के परिजन भी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने बताया कि कलेश्वर प्रसाद रोज की तरह सुबह घर से तालाब की ओर निकला था। देर तक नहीं आने पर उन्हें लगा कि वो तालाब के बाद खेत देखने गए होंगे। काफी समय बीत जाने के बाद खोजबीन शुरू करने पर तालाब में लाश मिलने की जानकारी मिली।

---विज्ञापन---

पूछताछ में मृतक के परिवालों ने बताया कि उनकी समझ से परे है कि आखिर उसकी मौत कैसी हुई है। फिलहाल, कोटवार की सूचना पर उरगा पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और सभी पहलुओं की जांच में जुट गई है।

---विज्ञापन---
First published on: Mar 17, 2021 07:27 PM

संबंधित खबरें