कवर्धा: छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले के पिपरिया थाना अंर्तगत ग्राम खैरझिटी के लोगों ने दो युवकों की मोबाइल चोरी के आरोप में बंधी बनाकर जमकर पिटाई कर दी। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ग्राम खैरझिटी पहुंची और दोनों आरोपियों को ग्रामीणों के कब्जे से छुड़ाकर पिपरिया थाना लायी। फिलहाल, पकड़े गए आरोपितों से पूछताछ की जा रही है। वहीं आरोपी कवर्धा के निवासी बताये जा रहे हैं।
क्या है आरोप
ग्रामीणों का आरोप है ये दोनों युवक रविवार गांव आते हैं और मोबाइल चोरी कर फरार हो जाते हैं। दरअसल, गांव में मोबाइल चोरी के मामले लगातार आ रहे थे। वहीं ग्रामीणों ने अपने गांव में सीसीटीवी लगा रखे हैं। पिछले रविवार को ये दोनों युवक गांव से मोबाइल चोरी करते हुए सीसीटीवी में कैद हो गये थे। आज भी दोनों युवक मोबाइल चोरी करने के फिराक में गांव पहुंचे हुए थे।
वहीं इस मामले में पिपरिया थाना प्रभारी ने बताया की ग्राम खैरझिटी में ग्रामीणों ने दो युवकों को मोबाइल चोरी के आरोप में जमकर धुनाई कर दी। हालांकि, दोनों आरोपियों के पास से मोबाइल नहीं मिला। इसके अलावा ग्रामीणों को थाना बुलाकर मामले की जानकारी ली जाएगी। साथ ही मारपीट करने के मामले में ग्रामीणों पर भी कार्रवाई की जाएगी।
Edited By