भिलाई: छत्तीसगढ़ के भिलाई जिले में एक रसूखदार की सरकारी गाड़ी से पाटन में दर्दनाक हादसा हो गया। वाहन चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए बाइक सवार दो युवकों को ठोकर मार दी। घटना में एक की मौके पर मौत हो गई। वहीं दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल है।
शिकायत पर पुलिस ने चालक के खिलाफ धारा 279,337,304 ए के तहत जुर्म दर्ज किया है। पाटन पुलिस ने बताया कि ग्राम लोहरसी व तर्रा के मध्य बुधवार को शाम को रसूखदार के फार्च्यूनर वाहन (सीजी 02 एजी 0011) के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए ग्राम लोहरसी निवासी प्रकाश कुमार चंद्राकर 30 वर्ष को चपेट में लिया।
इस भयानक दुर्घटना में प्रकाश की मौत हो गई। वहीं दूसरे युवक को भी चोट आई है। फार्च्यूनर वाहन चालक बाइक सवार को ठोकर मार कर फरार हो गया था। लेकिन स्थानीय लोगों द्वारा पाटन थाने का घेराव करने के बाद पुलिस ने हरकत में आते हुए कार को जप्त कर चालक को पकड़ लिया है।
घटना इतनी खतरनाक थी कि बाइक सवार को कार चालक 30 मीटर तक घसीटते हुए लेकर गया। लोगों ने करीब पाटन थाने को डेढ़ घंटे तक घेर कर रखा था। मृतक जामगांव स्थित एचपी गैस एजेंसी में मैनेजर पद पर कार्यरत था जिसका एक 4 साल का बेटा भी है।
खबर लगने पर एसडीओपी पाटन देवांश सिंह राठौर, टीआई समेत पुलिस बल पहुंच गई थी। लोगों को काफी समझाइश दी गई। लेकिन सभी चालक की गिरफ्तारी की मांग कर पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी भी कर रहे थे।
Edited By