---विज्ञापन---

Chhattisgarh News: 31 अगस्त से पहले सुधार लें Voter ID Card की त्रुटियां, वरना मतदाता सूची से होंगे बाहर

Chhattisgarh Election News: छत्तीसगढ़ में इस साल विधानसभा का चुनाव होने वाले हैं। चुनाव से पहले पूरे छत्तीसगढ़ में राज्य की सभी जनता के लिए एक खास सूचना जारी की गई है। प्रदेश में मतदाता सूचियों के अंतिम पुनरीक्षण की तिथि को 31 अगस्त तक बढ़ा दिया गया है। अब राज्य के वोटर्स मतदाता सूची […]

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Aug 25, 2023 13:51
Share :
Chhattisgarh Election News

Chhattisgarh Election News: छत्तीसगढ़ में इस साल विधानसभा का चुनाव होने वाले हैं। चुनाव से पहले पूरे छत्तीसगढ़ में राज्य की सभी जनता के लिए एक खास सूचना जारी की गई है। प्रदेश में मतदाता सूचियों के अंतिम पुनरीक्षण की तिथि को 31 अगस्त तक बढ़ा दिया गया है। अब राज्य के वोटर्स मतदाता सूची में अपने नाम को जोड़ने, काटने या हटाने के लिए 31 अगस्त तक आवेदन दे सकते है। जिले में अब तक 20 हजार मतदाताओं ने भरा आवेदन इस बात की जानकारी जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर डॉ सर्वेश्वर भुरे ने दी है।

कलेक्टर डॉ सर्वेश्वर भुरे ने बताया कि राज्य निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा इस संबंध में पहले ही निर्देश जारी कर दिये गये हैं। मतदाता सूची पुनरीक्षण का काम 2 अगस्त से शुरू हो चुका है। स्पेशल शॉर्ट रिविजन क्वालीफाइंग डेट 1 अक्टूबर 2023 की स्थिति में फोटोयुक्त मतदाता सूची में नाम जोड़ने, कटवाने, नाम शुद्धिकरण, पता बदलवाने के लिए मतदान केंद्रों में शिविर के माध्यम से आवेदन लिए जा रहे हैं। अब तक रायपुर जिले की 7 विधानसभाओं में लगभग 20 हजार आवेदन मिले है। मतदाता निर्धारित प्रारूप में अपना आवेदन अथवा दावा आपत्ति संबंधित मतदान केंद्र के बीएलओ के पास जमा कर आवश्यकतानुसार त्रुटि सुधार करा सकते हैं।

यह भी पढ़ें: राजस्थान में भारी बारिश के बीच सामने आया बड़ा अपेडट, 4 जिलों के लिए IMD की चेतावनी

मतदाता अपने संबंधित मतदान केन्द्र में 31 अगस्त तक प्रारूप-6, प्रारूप-7, प्रारूप-8, प्रारूप-8 क मतदाता सूची में नाम जोड़ने, कटवाने, नाम शुद्धिकरण, पता बदलवाने हेतु भरकर अपना नाम जुड़वा सकता है। ऐसे मतदाता जिनका नाम, जन्मतिथि मतदाता सूची में त्रुटिपूर्ण अंकित है वे फार्म-8 भरकर व ऐसे मतदाता जिनका पता गलत अंकित है, वे फार्म-8 क भरकर अपने संबंधित मतदान केन्द्र में जमा कर अपना नाम, पता, जन्मतिथि शुद्धिकरण करवा सकते हैं।

किसी प्रकार की जानकारी अथवा सहायता के लिए मतदाता निर्वाचन आयोग की वेब साइट www.voters.eci.gov.in पर भी विजिट कर सकते है। वोटर हेल्प लाईन एप और वोटर हेल्प लाईन नम्बर 1950 पर कॉल करके भी जानकारी प्राप्त की जा सकती है। 31 अगस्त तक प्राप्त आवेदनों और दावा-आपत्तियों का निराकरण 22 सितम्बर तक किया जाएगा। इसके बाद मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 4 अक्टूबर 2023 को होगा।

First published on: Aug 25, 2023 01:51 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें