---विज्ञापन---

Chhattisgarh: बिलासपुर में बिजली उपभोक्ता परेशान , बार-बार कटौती ने किया नाक में दम

बिलासपुर: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में कभी मेंटेनेंस के नाम पर तो कभी बारिश के चलते बिजली की आंखमिचौली लगातार जारी है। अधिकांश क्षेत्रों में बिजली बंद रहने से लोग परेशान हो रहे हैं। वहीं सुधार के लिए फ्यूज कॉल सेंटर और न कॉल रिसीव नहीं किया जाता है। अफसरों को फोन लगाने पर लोड […]

Edited By : Yashodhan Sharma | Updated: Sep 24, 2022 13:35
Share :
Bilaspur

बिलासपुर: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में कभी मेंटेनेंस के नाम पर तो कभी बारिश के चलते बिजली की आंखमिचौली लगातार जारी है। अधिकांश क्षेत्रों में बिजली बंद रहने से लोग परेशान हो रहे हैं। वहीं सुधार के लिए फ्यूज कॉल सेंटर और न कॉल रिसीव नहीं किया जाता है।

अफसरों को फोन लगाने पर लोड बढ़ने की बात कही जाती है। हालांकि, अफसरों के पास इस समस्या को लेकर कोई सटीक जवाब नहीं है। इसलिए केवल उपभोक्ताओं को आश्वासन देते नजर आते हैं।

---विज्ञापन---

शहर में बिजली बड़ी समस्या है और इससे उपभोक्ताओं को छुटकारा मिलने की संभावना भी नहीं है। यदि छुटकारा मिलना होता तो अब तक सप्लाई सुचारू हो गई होती। लेकिन बिजली वितरण कंपनी की लचर व्यवस्था के चलते उपभोक्ताओं को भी इस समस्या से जूझना पड़ रहा है।

यह दिक्कत किसी एक मोहल्ले की नहीं है, बल्कि सभी जगहों के रहवासी इससे परेशान हैं। बारिश के सीजन में उमस भरी गर्मी से राहत पाने एसी, कूलर का सहारा ले रहे हैं। लेकिन लोड बढ़ने का असर शहर की बिजली सप्लाई व्यवस्था पर पड़ने लगी है, इसलिए दिन-रात कभी भी घण्टों बंद होने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Yashodhan Sharma

First published on: Sep 24, 2022 01:35 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें